Last Updated on February 12, 2025 12:12, PM by Pawan
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज तीन फीसदी से ज्यादा गिरावट आई और यह 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयरों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट आई है। बीएसई पर इसकी कीमत में 3.31 फीसदी गिरावट आई और यह ₹1,193.65 पर पर आ गया। इस बीज घरेलू शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट आई है। इस दौरान सेंसेक्स करीब 3,000 अंक गिरा है और निवेशकों को लगभग 23 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगी है।
रिलायंस का बिजनस एनर्जी से लेकर टेलिकॉम तक फैला है। लेकिन पिछले कुछ समय से इसके शेयरों पर बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। पिछले एक हफ्ते में इसमें छह फीसदी से अधिक गिरावट आई है और एक महीने में यह तीन फीसदी से ज्यादा गिरावट है। पिछले एक साल में यह 17 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। पिछले छह सत्र में रिलायंस के शेयरों में पांच बार गिरावट देखने को मिली है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,608.95 रुपये है। कंपनी का शेयर पिछले साल 8 जुलाई को इस स्तर पर पहुंचा था।
क्या कहते हैं ब्रोकरेज
रिलायंस के शेयरों ने पिछले साल निगेटिव रिटर्न दिया था जिससे कंपनी के 36 लाख से अधिक निवेशकों की चिंता बढ़ गई। 10 साल में पहली बार ऐसा हुआ है। हालांकि जेफरीज और बर्नस्टीन का कहना है कि आने वाले दिनों में इस शेयर में काफी तेजी आ सकती है। जेफरीज ने रिलायंस के लिए अपनी बाय रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 1,690 रुपये निर्धारित किया है। बर्नस्टीन ने भी RIL के लिए अपने आउटस्टेंडिंग परफॉरमेंस रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 1,520 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
