Last Updated on February 12, 2025 18:18, PM by Pawan
पवन ऊर्जा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन ग्रुप को एक बार फिर ऑयस्टर रिन्यूएबल से 201.6 मेगावाट का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत सुजलॉन 64 विंड टर्बाइन जनरेटर (WTG) की सप्लाई करेगी, जिनमें से हर एक की क्षमता 3.15 मेगावाट होगी। ये सभी पवन चक्कियां मध्य प्रदेश में लगाई जाएंगी और ये S144 सीरीज की होंगी, जो हाइब्रिड लैटिस टावर (HLT) के साथ आएंगी।
सुजलॉन के मुताबिक, “सिर्फ 9 महीनों में ऑयस्टर रिन्यूएबल के साथ हमारी साझेदारी 283.5 मेगावाट तक पहुंच गई है।”
लीडर्स का क्या कहना है?
सुजलॉन ग्रुप के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, “पहले ऑयस्टर ने हमसे कमीशनिंग का काम करवाया और अब हमें पूरा EPC ऑर्डर दिया है। ये दिखाता है कि सुजलॉन पवन ऊर्जा में भरोसेमंद पार्टनर है!”
कंपनी के CEO जेपी चलसानी ने भी जोश दिखाते हुए कहा, “मध्य प्रदेश अब पवन ऊर्जा का बड़ा हब बन गया है और हमें खुशी है कि यह इस साल हमारा 5वां रिपीट ऑर्डर है। यह हमारी मजबूती को दर्शाता है!”
सुजलॉन ग्रुप: हवा से बिजली बनाने में माहिर
सुजलॉन ग्रुप दुनिया की जानी-मानी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है, जिसने 17 देशों में 20.9 गीगावाट (GW) पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित की है। बुधवार को सुजलान का शेयर 0.96% बढ़कर 52.49 रुपये पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 122.52 अंक गिरकर 76171.08 और निफ्टी 26.55 गिरकर 23045.25 पर बंद हुआ। (PTI के इनपुट के साथ)
