Last Updated on February 11, 2025 19:44, PM by Pawan
Vodafone Idea Q3 results: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने आज 11 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी नेट लॉस मामूली रूप से कम होकर 6609 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी को 6986 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी के शेयरों में आज 3.29 फीसदी की गिरावट आई और यह स्टॉक BSE पर 8.82 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 4 फीसदी बढ़कर 11,117 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह 10673 करोड़ रुपये था।
