Last Updated on February 11, 2025 10:59, AM by Pawan
बाजार में लगातार पांचवे दिन दबाव देखने को मिल रही है। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 23300 के नीचे आया। बैंक निफ्टी भी करीब 400 प्वाइंट गिरा है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।
फोकस में मुथूट, मणप्पुरम (GREEN)
ट्रंप के टैरिफ वॉर से सोना नए शिखर पर पहुंचा है। कॉमेक्स पर सोने के भाव $2,900 के पार निकला है। महंगा सोना गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के लिए पॉजिटिव है। सोने के दाम बढ़ने से लोन टू वैल्यू (LTV) बढ़ती है। कंपनियां ज्यादा लोन दे पाती हैं। सोने के दाम बढ़ने से कोलेट्रल रिस्क और कम होता है।
फोकस में कल्याण ज्वेलर्स (RED)
सोने की ऊंची कीमतों का निगेटिव असर दिखेगा। सबसे कमजोर शेयरों में से एक है। 795 के शिखर से शेयर 35% फिसल चुका है। शेयर का वैल्युएशन भी महंगा हुआ।
फोकस में आयशर ( Neutral)
Q3 के नतीजे उम्मीदों से थोड़े फीके हैं। मुनाफा 1170 करोड़ रुपये पर रहा लेकिन आयशर जैसी कंपनियों का भविष्य बेहतर है। बजट में स्टिमुलस से रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियों को फायदा मिलेगा। बाइक पर ट्रंप के संभावित टैरिफ ही एक रिस्क है।
बाटा पर फोकस
अनुज सिंघल ने गिरावट में खरीदारी अच्छा मौका होगा। कई तिमाहियों बाद कंपनी के ठीक ठाक नंबर आए। बाटा का Q3 मुनाफा और आय दोनों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली। बाटा के मार्जिन ने किया खुश, 20.2% की जगह 21.7% पर है। बजट में टैक्स कटौती से खपत को बढ़ावा है। कंज्प्शन थीम चली तो फायदा मिलेगा। रूरल डिमांड में रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं।
अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर बेहद मजबूत मोमेंटम में है। लगातार चौथे हफ्ते तेजी का मूड दिख रहा है। रिलेटिव स्ट्रेंथ पर सबसे मजबूत बैंक है। 3 साल से ज्यादा के चैनल से ब्रेकआउट मिला। पिछले कुछ दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। शेयर नए शिखर के जोन में है। वायदा में पिछले तीन दिनों से लॉन्ग बिल्ड-अप दिख रहा।
अनुज सिंघल ने कहा कि IT सेक्टर में अच्छी खरीदारी दिख रही है। कमजोर रुपया IT सेक्टर के लिए पॉजिटिव है। 3 साल का चैनल पार होने के कगार पर है। पिछले 5 दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। पिछले 6 में से 5 दिन लॉन्ग बिल्ड-अप या शॉर्ट कवरिंग रही जबकि वायदा में कल लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिली।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
