Last Updated on February 11, 2025 9:30, AM by Pawan
Dividend Stocks: हीरो मोटोकॉर्प, कोचीन शिपयार्ड और आईटी लिमिटेड के शेयर मंगलवार (11 फरवरी) को ट्रेडिंग सेशन में फोकस में रहेंगे। इन तीनों कंपनियों के स्टॉक्स में कॉर्पोरेट एक्शन की वजह से हलचल देखने को मिल सकती है। इन तीनों कंपनियों की एक्स डेट बुधवार (12 फरवरी) है। ऐसे में निवेशकों के पास इन कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा उठाने का मौका है। इसमें से एक कंपनी अपने निवेशकों को 100 रुपये तक का डिविडेंड दे रही हैं।
5000% का तगड़ा डिविडेंड दे रही हीरो मोटोकॉर्प
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है! भारत की इस दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी ने ₹100 प्रति इक्विटी (5000%) का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। ये इनाम कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए दिया है, जो वित्त वर्ष 2024-25 के लिए है।
कंपनी ने ₹2 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 5000% यानी ₹100 प्रति शेयर का तगड़ा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड का फायदा उठाने के लिए आपको 12 फरवरी 2025 से पहले ही शेयर खरीदना होगा। ये दिन रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया गया है। 12 फरवरी के बाद जो भी शेयर खरीदेगा, उसे इस डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा। तो अगर डिविडेंड चाहिए, तो एक्स-डेट से पहले ही एक्शन लेना होगा।
इसके अलावा कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) और आईटीसी (ITC) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए क्रमशः 3.50 रुपये प्रति शेयर और 6.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है। इन कंपनियों ने डिविडेंड भुगतान के लिए शेयरहोल्डर्स की एलिजिबिलिटी तय करने को लेकर 12 फरवरी 2025 की रिकॉर्ड डेट फाइनल की है।
एक्स-डेट क्या होता है?
एक्स-डेट वह तारीख है जिसके बाद कोई निवेशक शेयर खरीदकर कंपनी द्वारा घोषित लाभों के लिए पात्र नहीं होता। इसलिए, इन लाभों का फायदा उठाने के लिए एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदना जरूरी है। दूसरी ओर, रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जब कंपनी यह तय करती है कि कौन से निवेशक इन लाभों के लिए योग्य होंगे