Last Updated on February 10, 2025 17:22, PM by Pawan
Nykaa Q3 Results: ब्यूटी और फैशन ई-कॉमर्स कंपनी Nykaa (FSN E-Commerce Ventures) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने इस दौरान 61.43% की सालाना बढ़ोतरी के साथ ₹26.12 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹16.18 करोड़ था.
मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ
Nykaa का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹2,267.21 करोड़ रहा, जो Q3FY24 के ₹1,788.80 करोड़ से 26.74% अधिक है. इससे साफ होता है कि कंपनी की बिक्री में लगातार मजबूती बनी हुई है. कंपनी के कुल खर्च भी बढ़कर ₹2,228.18 करोड़ हो गए, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹1,769.89 करोड़ थे. यह 26% की सालाना वृद्धि को दिखाता है.
शेयर बाजार में गिरावट जारी
हालांकि, मजबूत तिमाही नतीजों के बावजूद, सोमवार को बीएसई पर Nykaa के शेयर 1.69% गिरकर ₹170.52 पर बंद हुए. कंपनी के तिमाही नतीजे बताते हैं कि Nykaa का ब्यूटी और फैशन सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है, और कंपनी डिजिटल इनोवेशन और ब्रांड विस्तार पर ध्यान दे रही है. ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री में सुधार के चलते कंपनी को आगे भी मजबूती मिलने की उम्मीद है. हालांकि, बढ़ती लागत और बाजार की अस्थिरता के कारण निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है.