Last Updated on February 10, 2025 23:32, PM by Pawan
CRISIL Q3 Results: रेटिंग एजेंसी क्रिसिल लिमिटेड ने आज 10 फरवरी को डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर शेयर पर 26 रुपये (1 रुपये फेस वैल्यू पर) के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके साथ ही वर्ष के लिए कुल डिविडेंड 56 रुपये प्रति शेयर हो गया है। इसके अलावा, कंपनी ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा भी की है। क्रिसिल के शेयरों में आज 2.47 फीसदी की गिरावट आई और यह स्टॉक BSE पर 5097.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024 के लिए वार्षिक आम बैठक (AGM) 30 अप्रैल 2025 को होगी, जिसमें फाइनल डिविडेंड के भुगतान पर फैसला लिया जाएगा। अगर AGM में शेयरधारकों द्वारा इसे मंजूरी दी जाती है, तो फाइनल डिविडेंड का भुगतान 6 मई 2025 को किया जाएगा।
CRISIL के तिमाही नतीजे
क्रिसिल लिमिटेड का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर ₹224.7 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में क्रिसिल ने ₹210.1 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी का रेवेन्यू Q3FY24 में ₹917.7 करोड़ से 0.5 फीसदी घटकर ₹912.9 करोड़ हो गया। EBITDA तीसरी तिमाही में ₹271.6 करोड़ से 5.7 फीसदी बढ़कर ₹287 करोड़ हो गया। दिसंबर तिमाही में EBITDA मार्जिन 31.4% रहा, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह 29.6% था।
क्रिसिल के एमडी और सीईओ अमीश मेहता ने कहा, “ग्लोबल इकोनॉमी मजबूत बनी हुई है, लेकिन नई अमेरिकी सरकार की नीतियों और टैरिफ से बढ़ती संभावित महंगाई के कारण मैक्रो इकोनॉमिक आउटलुक प्रभावित हो सकता है। भारत की वृद्धि अब अपने लॉन्ग टर्म रुझान के अनुरूप हो रही है।”
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
