Last Updated on February 9, 2025 18:57, PM by Pawan
Multibagger Share: शेयर बाजार से कम वक्त में तगड़ा रिटर्न पाने के लिए मल्टीबैगर तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की एक कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को लगभग 13600 प्रतिशत का मोटा रिटर्न दिया है। केवल 2 साल में शेयर लगभग 250 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। यह मल्टीबैगर है Nibe Limited।
कंपनी कंपोनेंट्स के फैब्रिकेशन और मशीनिंग के कारोबार में है। Nibe Limited लो और मीडियम वोल्टेज लाइंस के डिजाइन, सप्लाई, निर्माण और कमीशनिंग से जुड़ी सर्विसेज देती है। यह डिफेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए क्रिटिकल कंपोनेंट्स भी बनाती है और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में भी है। कंपनी का मार्केट कैप 2200 करोड़ रुपये है।
5 साल में ₹20000 के बने ₹27 लाख
NIBE Ltd के शेयर की कीमत 10 फरवरी, 2020 को बीएसई पर 11.62 रुपये थी। 7 फरवरी 2025 को शेयर 1591.40 रुपये पर था। इस तरह 5 साल में शेयर से रिटर्न बना 13595.35 प्रतिशत। अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 20000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो निवेश 27 लाख रुपये बन चुका होगा। इसी तरह 50000 रुपये का अमाउंट 68 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का अमाउंट 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका होगा।
3 साल में NIBE शेयर 3700% चढ़ा
बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले 3 साल में NIBE Ltd का शेयर 3700 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हो चुका है। केवल एक सप्ताह में इसने 9 प्रतिशत की तेजी देखी है। दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 53.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,245.40 रुपये और निचला स्तर 1,100.05 रुपये है।
NIBE अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे 12 फरवरी को जारी करेगी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 127.22 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 9.40 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। 6 फरवरी को NIBE ने पुणे में अत्याधुनिक मिसाइल कॉम्प्लेक्स और प्रिसीजन मशीनिंग (स्मॉल आर्म्स कॉम्पलेक्स) फैसिलिटी का उद्घाटन किया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
