Uncategorized

फोकस में होगा BSE 500 में शामिल हॉस्पिटल स्टॉक, वीकेंड में जारी किए दमदार नतीजे, Q3 में 10% बढ़ा मुनाफा

फोकस में होगा BSE 500 में शामिल हॉस्पिटल स्टॉक, वीकेंड में जारी किए दमदार नतीजे, Q3 में 10% बढ़ा मुनाफा

Last Updated on February 9, 2025 22:11, PM by Pawan

 

Rainbow Children Medicare Limited Q3 Results: BSE 500 में शामिल हॉस्पिटल स्टॉक रेनबो चिल्ड्रन मेडीकेयर ने वीकेंड में वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में कंपनी ऑक्यूपेंसी दरों, आउट पेशेंट फुटफॉल, इन पेशेंट वॉल्यूम और डिलीवरी वॉल्यूम में लगातार वृद्धि देखी गई है. वहीं, कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में सालाना आधार पर 10.2% की बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.

68.94 करोड़ रुपए मुनाफा, रेवेन्यू में 18.5% उछाल

रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 68.94 करोड़ रुपये रहा है, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 62.57 करोड़ रुपये था. तीसरी तिमाही में कंपनी की ऑपरेशन से रेवेन्यू 18.5% बढ़कर 398.08 करोड़ रुपये हो गया है, वित्त वर्ष 2024 की समान तिमाही में ये 335.96 करोड़ रुपए था. वहीं, कुल आय सालाना आधार पर 344.57 करोड़ रुपये से बढ़कर 411.36 करोड़ रुपये रही.

13.8% बढ़ा कंपनी का कामकाजी मुनाफा 

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी के कामकाजी मुनाफा 13.8% बढ़कर 134.36 करोड़ रुपये रहा,पिछले साल इसी तिमाही में यह 118.08 करोड़ रुपये था. रेनबो चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रमेश कंचरला ने तिमाही नतीजों पर कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस बार भी हमारे सभी अस्पतालों ने अच्छा काम किया और काफी तरक्की की. हमारे पास कुल मिलाकर 2000 से ज़्यादा बेड हैं, जिनमें पुराने और नए अस्पताल शामिल हैं.”

सालभर में दिया 11.13% रिटर्न

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल का शेयर 0.37% या 5.05 अंकों की तेजी के साथ 1382.95 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.12 % या 1.60 अंकों की बढ़त के साथ 1,380 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,709.60 रुपए और 52 वीक लो 1,079.10 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 12.46% और पिछले एक साल में 11.13% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 14.01 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top