Markets

SBI का मुनाफा 84% बढ़ने के बावजूद स्टॉक में दिखी गिरावट, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक में करें खरीदारी या बिकवाली

SBI का मुनाफा 84% बढ़ने के बावजूद स्टॉक में दिखी गिरावट, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक में करें खरीदारी या बिकवाली

Last Updated on February 7, 2025 10:45, AM by Pawan

SBI Share Price: सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India(SBI) ने दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे अच्छे रहे। दिसंबर तिमाही में इसका स्टैंडएलोन मुनाफा सालाना आधार पर 84 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट नजर आई। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में बैंक को 16,891 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। दिसंबर तिमाही में बैंक की नेट इंटेरेस्ट इनकम 39816 करोड़ रुपये से 4% बढ़कर 41446 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है।

SBI का शेयर आज बाजार शुरु होने के साथ लाल निशान में चल गया। बाजार की शुरुआत में ये शेयर सुबह करीब 9.34 बजे 1.36 प्रतिशत या 10.20 रुपये गिर कर 742.05 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

नोमुरा ने एसबीआई पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बैंक के मिलेजुले नतीजे रहे हैं जबकि NIMs में नरमी नजर आई। लोन ग्रोथ और असेट क्वालिटी में मजबूती देखने को मिली। तीसरी तिमाही में मजबूत RoE आउटलुक नजर आया जबकि इसका वैल्युएशन आकर्षक दिख रहा है। बैंक के कम क्रेडिट कॉस्ट से मुनाफे को सपोर्ट मिला।

 

बर्नस्टीन ने एसबीआई पर राय देते हुए कहा कि मार्जिन प्रेशर के चलते इसका RoA 1% गिरा है। इस बार 14% के साथ मजबूत लोन ग्रोथ देखने को मिली। हालांकि डिपॉजिट ग्रोथ कमजोर रही। असेट क्वालिटी में और सुधार दिखाई दिया। तीसरी तिमाही में NIM में कमी देखने को मिली जबकि NOI सामान्य रहा। ब्रोकरेज ने इस पर मार्केट परफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 900 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

सीएलएसए ने एसबीआई पर राय देते हुए कहा कि बैंक का असेट क्वालिटी के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। लेकिन बैंक के NIM पर दबाव दिखाई दिया है। FY25 में मैनेजमेंट का सालाना आधार पर 10-11% डिपॉजिट ग्रोथ का लक्ष्य है। इस पर ब्रोकरेज ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1050 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

एचएसबीसी ने एसबीआई पर होल्ड रेटिंग दी है। लेकिन इसका टारगेट उन्होंने घटा दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट 880 रुपये से घटाकर 800 रुपये तय किया है।

(डिस्क्लेमरः दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं।  यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top