Markets

Metal Stocks Rise: रेपो रेट में कटौती के ऐलान के बाद मेटल शेयर चमके; Welspun Corp, JSPL 5% तक उछले

Metal Stocks Rise: रेपो रेट में कटौती के ऐलान के बाद मेटल शेयर चमके; Welspun Corp, JSPL 5% तक उछले

Repo Rate Cut Impact: 7 फरवरी को रेपो रेट में कटौती की घोषणा के बाद मेटल कंपनियों के के शेयरों में उछाल आया। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.7 प्रतिशत तक की तेजी आई। वेलस्पन कॉर्प और जिंदल स्टील एंड पावर के शेयर 5 प्रतिशत तक उछल गए। रेपो रेट में कटौती को इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट की ग्रोथ के लिए पॉजिटिव माना जाता है। इन सेक्टर्स के लिए मेटल जरूरी कच्चा माल होता है, इसलिए मेटल शेयर भी चमकते हैं। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया है। रेपो रेट में मई 2020 के बाद पहली बार कटौती की गई है।

​एनएसई पर वेलस्पन कॉर्प सबसे ज्यादा 5.5 प्रतिशत तक चढ़ा। जिंदल स्टील एंड पावर के शेयर में एनएसई पर दिन में पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और कीमत 848.40 रुपये तक चली गई। इसी तरह टाटा स्टील 4 प्रतिशत तक चढ़ा और 137.80 रुपये के हाई तक गया।

इन शेयरों में भी दिखी अच्छी तेजी

जेएसडब्ल्यू स्टील, एनएमडीसी, वेदांता के शेयर में 3 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। अदाणी एंटरप्राइजेज और सेल के शेयरों में 2.7 प्रतिशत, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी के शेयर में 2.6 प्रतिशत, हिंडाल्को और एनएमडीसी के शेयर में 2 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

रेपो रेट के अलावा और किन कारणों से चमके मेटल स्टॉक्स

रेपो रेट में कमी के अलावा मेटल शेयरों में तेजी के अन्य कारणों में रुपये में कमजोरी, रियल एस्टेट स्टॉक्स में तेजी और डायरेक्टर जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) की ओर से कई तरह की स्टील के आयात पर सुरक्षा जांच शुरू किया जाना है। हालांकि यह जांच ब्रोकरेज Ambit का मानना है कि पिछले रुझानों को देखते हुए, यह वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही तक ही हो सकता है। भारतीय करेंसी रुपया 6 फरवरी को 16 पैसे टूटकर 87.59 प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुई।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top