Last Updated on February 6, 2025 14:19, PM by Pawan
VRL Logistics Stock Price: दिसंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद VRL लॉजिस्टिक्स के शेयरों में आज 6 फरवरी को 20% तक की तेजी आई और इसने अपनी अपर सर्किट सीमा को छू लिया। कंपनी के शेयरों में भारी वॉल्यूम देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में NSE और BSE पर कंपनी के 8 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। यह दोनों एक्सचेंजों पर इस शेयर के पिछले एक सप्ताह के औसत 66,000 शेयरों से काफी अधिक है। हालांकि आज की तेजी के बावजूद, पिछले तीन महीनों में इस शेयर का प्रदर्शन मोटे तौर पर सपाट रहा है और इस दौरान इसमें 3 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं निफ्टी 50 में इस दौरान 1 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
VRL लॉजिस्टिक्स ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में उसका रेवेन्यू 12 प्रतिशत बढ़कर 830 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका शुद्ध मुनाफा 4 गुना बढ़कर 59 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेटिंग मोर्चे पर भी सुधार देखा गया। कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा (EBITDA) दिसंबर तिमाही में 78 प्रतिशत बढ़कर 172 करोड़ रुपये रहा। वहीं मार्जिन 8 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी के साथ 21 फीसदी पर पहुंच गया।
कंपनी ने बताया कि मालभाड़े में बढ़ोतरी को सफलतापूर्वक लागू करने से उसे मार्जिन को बढ़ाने में मदद मिली। कीमतों में बढ़ोतरी से उसे सभी सेगमेंट और भौगोलिक इलाकों से उसके रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई।
इसके अलावा रूट यानी रास्तों को ऑप्टिमाइज करने से उसकी एफिशियंस बढ़ी और प्रमुख गलियारों के साथ कई ट्रांसशिपमेंट हब पर उसकी निर्भरता कम हुई है। साथ ही इससे माल की बार-बार लोडिंग और अनलोडिंग कम हो गई। वहीं कंपनी के स्वामित्व वाले वाहनों के लिए बेहतर माइलेज और लोड फैक्टर से यूटिलाइजेशन बेहतर हुआ, जिससे मार्जिन में बढ़ोतरी हुई।
VRL लॉजिस्टिक्स ने दिसंबर तिमाही में अपना विस्तार जारी रखा। वित्त वर्ष 2024 में इसकी शाखाओं की संख्या 1,209 से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 1,248 हो गई, जिसमें 39 शाखाएं (64 नई, 25 बंद) जोड़ी गईं। कंपनी के कैपिटल एक्सपेंडिचर में भी बढ़ोतरी हुई। दिसबंर तिमाही में इसने 276.05 करोड़ रुपये और मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 395.46 करोड़ रुपये खर्च किए। इस बीच इसकी लॉन्ग-टर्म ICRA क्रेडिट रेटिंग ए+ (पॉजिटिव) पर स्थिर बनी हुई है।
