Last Updated on February 6, 2025 21:33, PM by Pawan
तमाम सेक्टर में बिजनेस करने वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC Limited) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 7.27 प्रतिशत घटकर 5,013.16 करोड़ रुपये रह गया है. आईटीसी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,406.52 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था.
ऑपरेशनल इनकम में हुई बढ़ोतरी
वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आईटीसी की ऑपरेशनल इनकम 9.05 प्रतिशत बढ़कर 20,349.96 करोड़ रुपये हो गई. यह कमाई पिछले वित्त वर्ष की 18,660.37 करोड़ रुपये की कमाई की तुलना में 9.05 प्रतिशत अधिक है.
कुल कमाई में 8.47 फीसदी बढ़ी
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल व्यय 12.18 प्रतिशत बढ़कर 14,413.66 करोड़ रुपये हो गया. आईटीसी की कुल आय आलोच्य तिमाही में 8.47 प्रतिशत बढ़कर 20,945.82 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 19,308.85 करोड़ रुपये थी.
कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
कंपनी ने नतीजे जारी करने के साथ ही 6.5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि उसकी इनपुट कॉस्ट बढ़ी है और डिमांड में गिरावट देखने को मिल रही है.