Last Updated on February 6, 2025 21:15, PM by Pawan
Hero MotoCorp Q3 Results: हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने आज 6 फरवरी को डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी। इसके अलावा, कंपनी ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12 फीसदी बढ़कर 1203 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,073 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने एक्सपर्ट्स के अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के शेयरों में आज 1.06 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 4230.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
