Last Updated on February 6, 2025 5:11, AM by Pawan
कारोबार को लेकर उत्साहजनक जानकारी के बाद ऐंजल वन का शेयर बुधवार को 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,497 रुपये पर पहुंच गया। व्यापक बाजार में बिकवाली के बावजूद ब्रोकरेज फर्म ने अपने क्लाइंट आधार (बढ़कर 3 करोड़ के पार चला गया) और ऑर्डर वॉल्यूम में बढ़ोतरी दर्ज की। वायदा और विकल्प में कंपनी के रोज के औसत कारोबार में मासिक आधार पर 6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
हालांकि नकदी बाजार में रोजाना का औसत कारोबार 13 फीसदी घट गया। नकदी बाजार में ऐंजल वन की बाजार हिस्सेदारी 16.6 फीसदी पर मजबूत बनी हुई है। इससे पहले नियामकीय सख्ती की चिंता से कंपनी का शेयर अपने उच्चस्तर से 40 फीसदी से ज्यादा टूट गया था।
निर्माण उपकरण निर्माता अजेक्स इंजीनियरिंग का 1,269 करोड़ रुपये का आईपीओ सोमवार को खुलेगा। आईपीओ का कीमत दायरा 599 से 629 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन करीब 7,200 करोड़ रुपये बैठता है।
यह आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तकों और प्राइवेट इक्विटी दिग्गज केदारा कैपिटल की तरफ से हो रही शेयर बिक्री है। यह कंपनी देशकी सबसे बड़ी सेल्फ-लोडिंग कंक्रीट मिक्सरों की मैन्युफैक्चरर है। जिसका शुद्ध लाभ 2023-24 में 225 करोड़ रुपये रहा।
