Uncategorized

Tariff War: चीन के साथ-साथ हांगकांग के सामानों पर भी लगेगा 10% टैरिफ, अमेरिका ने जारी किया नया आदेश

Tariff War: चीन के साथ-साथ हांगकांग के सामानों पर भी लगेगा 10% टैरिफ, अमेरिका ने जारी किया नया आदेश

अमेरिका की ओर से लगाया गया 10% का एडिशनल टैरिफ चीन के साथ-साथ हांगकांग के सामान पर भी लागू होगा। डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी, अमेरिकी कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन की ओर से 5 फरवरी को जारी एक नोटिस में ऐसा कहा गया है। यह एडिशनल टैरिफ हांगकांग में बने सामानों के साथ-साथ वहां से ट्रांसशिप होने वाले सामान पर भी लागू होगा। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हांगकांग ट्रेड डेवलपमेंट काउंसिल (HKTDC) के अनुसार, नया टैरिफ चीन और हांगकांग दोनों से अमेरिका में जाने वाले प्रोडक्ट्स पर समान रूप से लागू होता है। इस फैसले से हांगकांग को मिलीं पिछली छूटें समाप्त हो गई हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत और चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। यह मंगलवार से प्रभावी होने वाला था। लेकिन फिर कनाडा और मैक्सिको के टॉप लीडर्स से बातचीत के बाद ट्रंप ने इन दोनों देशों के सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले को 30 दिनों के लिए होल्ड कर दिया। लेकिन चीन को लेकर फैसला अभी भी बरकरार है। पलटवार करते हुए चीन ने भी अमेरिकी चीजों पर 10-15 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। साथ ही निर्यात पर नियंत्रण बढ़ा दिया है और गूगल के दबदबे को लेकर जांच शुरू कर दी है।

नए टैरिफ से हांगकांग पर कितना बढ़ेगा बोझ

dimsumdaily.hk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले 2023 में हांगकांग से अमेरिका गया सामान 4.1158 अरब अमेरिकी डॉलर का था। इस पर 5.80 करोड़ अमेरिकी डॉलर का टैरिफ लगाया गया। अतिरिक्त 10% टैरिफ के साथ, हांगकांग को अतिरिक्त 41.16 करोड़ अमेरिकी डॉलर के टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है। वहीं चीन पर 42.081 अरबअमेरिकी डॉलर का बोझ है।

अमेरिका ने 800 अमेरिकी डॉलर से कम कीमत के सामानों के लिए मिनिमम छूट भी खत्म कर दी है। यह एक ऐसा कदम है जो हांगकांग और चीन दोनों से छोटे पैमाने के अमेरिका में एक्सपोर्ट को असमान रूप से प्रभावित करेगा। पहले, ऐसे शिपमेंट को टैरिफ-फ्री एंट्री मिलती थी।

 

कनाडा ने भी शुरू किया था जवाबी एक्शन

ट्रंप के नए टैरिफ पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ऐलान किया था कि कनाडा अमेरिकी टैरिफ के जवाब में 155 अरब कनाडाई डॉलर (106.5 अरब अमेरिकी डॉलर) के अमेरिकी सामानों पर 25% टैरिफ लगाएगा। वहीं मैक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने भी कहा कि उन्होंने अपने इकोनॉमी मिनिस्टर को अपने देश के हितों की रक्षा के लिए टैरिफ और नॉन-टैरिफ उपायों को लागू करने का आदेश दिया है। पलटवार के तहत कनाडा के कई प्रांतों ने शराब की दुकानों से अमेरिकी ब्रांड्स हटाने का फैसला किया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top