Last Updated on February 5, 2025 10:20, AM by Pawan
सेल्फ-लोडिंग कंक्रीट मिक्सर बनाने वाली अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ 10 फरवरी को खुलने वाला है। कंपनी ने 4 फरवरी को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया। एंकर निवेशकर 7 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। आईपीओा की क्लोजिंग 12 फरवरी को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 13 फरवरी को फाइनल होगा और शेयर बाजार में अजाक्स इंजीनियरिंग की लिस्टिंग 17 फरवरी को होगी।
आईपीओ में कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 2.01 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे। इसलिए आईपीओ की पूरी आय, आईपीओ खर्च निकालने के बाद शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी।
केदारा कैपिटल करेगी कंपनी से एग्जिट
अजाक्स इंजीनियरिंग के प्रमोटर कृष्णास्वामी विजय, कल्याणी विजय, जैकब जितेन जॉन, जैकब हेन्सन फैमिली ट्रस्ट और सूजी जॉन ने ओएफएस में बिक्री के लिए 1.27 करोड़ इक्विटी शेयर पेश किए हैं। वहीं एकमात्र निवेशक केदारा कैपिटल फंड II एलएलपी 74.36 लाख शेयरों या 6.5 प्रतिशत की अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर अजाक्स इंजीनियरिंग से बाहर निकल जाएगी।