Last Updated on February 4, 2025 9:57, AM by Pawan
Stock Markets Today: ग्लोबल बाजारों से मंगलवार (4 फरवरी) को स्थिर संकेत आ रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी में 100 अंकों का उछाल है. दरअसल, टैरिफ वॉर का संकट फिलहाल के लिए टलता नजर आ रहा है. टैरिफ वॉर में ट्रंप का यू-टर्न दिखा है. उन्होंने मैक्सिको और कनाडा पर 25 परसेंट टैरिफ लगाने का फैसला एक महीने के लिए टाल दिया है. टैरिफ पर ट्रंप के नरम रुख से अमेरिकी बाजारों में रिकवरी आई. भारी बिकवाली के बाद डाओ 550 अंक सुधरकर सिर्फ सवा सौ अंक नीचे बंद तो नैस्डैक में ढाई सौ अंकों की गिरावट रही.
GIFT निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 23550 के पास तो डाओ फ्यूचर्स 125 अंक मजबूत दिखा. निक्केई में 600 अंकों का उछाल था. एक हफ्ते की लंबी छुट्टी के बाद आज चीन के बाजार खुलेंगे. कल की गिरावट में FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 7100 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिकवाली की थी तो घरेलू फंड्स ने 2700 करोड़ के शेयर खरीदे थे.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा पर टैरिफ 1 महीने के लिए टाला
रिकवरी के बाद डाओ 122 और नैस्डैक 235 अंक नीचे बंद
डॉलर इंडेक्स, US बॉन्ड, क्रूड फिसले, लाइफ हाई पर सोना
नतीजे: Power Grid, HFCL मिलेजुले, Tata Chem कमजोर
निफ्टी में Asian Paints, Titan समेत वायदा में 5 नतीजे आएंगे
FIIs की कैश और वायदा में `7137 करोड़ की चौतरफा बिकवाली
कमोडिटी बाजार में घरेलू बाजार में सोने ने 83,700 के ऊपर रिकॉर्ड हाई बनाया तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2871 डॉलर का लाइफ हाई छूकर 10 डॉलर गिरा. चांदी 32 डॉलर के ऊपर सपाट थी. कच्चा तेल डेढ़ परसेंट गिरकर 76 डॉलर के नीचे था.
Q3 Results Updates
सोमवार को Power Grid और HFCL ने मिले-जुले नतीजे पेश किए थे, तो Tata Chemicals का प्रदर्शन बेहद कमजोर थे. आज निफ्टी में Asian Paints और Titan के नतीजे जारी होंगे. F&O में Godrej Properties, Tata Power, Torrent Power समेत 5 नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी.