अमेरिकी डॉनल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ मेक्सिको पर भी 25 पर्सेंट का टैरिफ लगाया है, जिससे दोनों देशों में लोकल बिजनेस के लिए भारी मुश्किलें पैदा हुई हैं। इस बीच, मेक्सिको की राष्ट्रपति ने बताया कि उनकी ट्रंप से बात हुई और वे मेक्सिको पर टैरिफ को तत्काल प्रभाव से एक महीने तक रोकने लिए सहमत हुए हैं। राष्ट्रपति शीनबाम ने बताया कि मेक्सिको अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी से बचने के लिए तुरंत सीमा पर 10,000 नेशनल गार्ड तैनात करेगा।
राष्ट्रपति शीनबाम ने बताया कि वह और ट्रंप बातचीत जारी रखने पर सहमत हैं, लेकिन दोनों नेताओं के बीच फिलहाल कोई बैठक तय नहीं है। उधर ट्रंप ने भी मेक्सिको की राष्ट्रपति के साथ हुए इस शॉर्ट-टर्म समझौते की पुष्टि की और बताया कि तत्काल प्रभाव से एक महीने के लिए टैरिफ को रोका गया है। दरअसल, ट्रंप ने अपने एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में भी बताया था कि मेक्सिको-कनाडा की सीमा से लगातार हो रही ड्रग्स की सप्लाई से हर साल हजारों अमेरिकी मारे जा रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि इसको लेकर वह काफी सख्त हैं और रोकने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
ट्रंप ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से भी की बात!
ट्रंप ने कनाडा पर जब से ‘टैरिफ वॉर’ छेड़ा है, तब से दोनों देशों के बीच आर्थिक तनाव लगातार बढ़ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से फोन पर उनकी बातचीत हुई है और वह फिर कॉल करेंगे। इस बातचीत की जानकारी ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में दी।
राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘टैरिफ वॉर’ को एक तरह से ‘ड्रग वॉर’ भी बताया, जहां कनाडा-मेक्सिको के रास्ते अमेरिका में भारी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई की जाती है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से हर साल हजारों अमेरिकी मारे जा रहे हैं। ट्रंप ने मेक्सिको के साथ कनाडा पर भी 25 पर्सेंट टैरिफ थोप दिया है। इसके जवाब में कनाडा ने भी अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर भारी टैक्स लगाने का ऐलान किया है।
