Last Updated on February 4, 2025 19:11, PM by Pawan
Kalyan Jewellers Share Price: पिछले कुछ हफ्तों में आई भारी गिरावट के बाद अब कल्याण ज्वैलरी के शेयर वापसी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कंपनी के शेयर आज 4 फरवरी को कारोबार के दौरान 15% तक उछल गए। इसके साथ ही पिछले 4 कारोबारी दिन में से 3 दिन कल्याण ज्वैलर्स के शेयर बढ़त में रहे। कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों ने 28 जनवरी को कारोबार के दौरान 420 रुपये का अपना लो छुआ था और उसके बाद से ही इसमें तेजी तेजी देखी जा रही है।
कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में यह पिछले 19 महीनों के दौरान किसी एक महीने में सबसे बड़ी उछाल है। इससे पहले 31 जनवरी को बजट पेश होने से ठीक पहले कंपनी के शेयरों में 14 फीसदी की उछाल आई थी। आज की उछाल के साथ कल्याण ज्वैलर्स के शेयर अब अपने 28 जनवरी के निचले स्तर से करीब 35 फीसदी ऊपर आ चुके हैं।
इस 35 फीसदी की छलांग लगाने में शेयर को महज 7 कारोबारी दिन लगे। इससे पहले कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में इसके 795 रुपये के पीक से करीब 45 फीसदी की तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में, कल्याण ज्वैलर्स के शेयर एनएसई पर 11.75 फीसदी की छलांग लगाकर 562 रुपये के भाव पर बंद हुए।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।