Last Updated on February 3, 2025 8:45, AM by Pawan
Dr Agarwal’s Healthcare IPO: आईकेयर सर्विसेज देने वाली डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर का 3,027.26 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 31 जनवरी को बंद हो गया। इसे कुल 1.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। अब आज 3 फरवरी को अलॉटमेंट फाइनल होने वाला है। इस इश्यू के लिए Kfin Technologies Limited रजिस्ट्रार थी। IPO में पैसा लगाने वाले अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं, आइए जानते हैं…
Kfin Technologies की वेबसाइट से
- https://ris.kfintech.com/ipostatus/ पर जाएं और दिए गए 5 लिंक में से किसी एक पर क्लिक करें।
- इसके बाद खुले पेज में IPO में Dr Agarwal’s Healthcare सिलेक्ट करें।
- अब एप्लीकेशन नंबर, PAN और डीमैट अकाउंट में से किसी एक को सिलेक्ट कर डिटेल्स एंटर करें।
- कैप्चा डालकर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद IPO के अलॉटमेंट की डिटेल्स शो होने लगेंगी।
- https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
- इश्यू का टाइप ‘इक्विटी’ चुनें।
- ड्रॉपडाउन मेन्यू से Dr Agarwal’s Healthcare IPO चुनें।
- एप्लीकेशन नंबर या PAN डिटेल्स एंटर करें।
- ‘कैप्चा’ डालें।
- ‘सर्च’ बटन पर क्लिक करें।
कब होगी लिस्टिंग
Dr Agarwal’s Healthcare के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 5 फरवरी को होगी। ग्रे मार्केट से संकेत हैं कि शेयर या तो घाटे में लिस्ट हो सकते हैं या फिर फ्लैट लेवल यानि कि IPO प्राइस पर। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 402 रुपये से 0.5 रुपये या 0.12 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।
टीपीजी और टेमासेक होल्डिंग्स का भी लगा है पैसा
डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर में टीपीजी और टेमासेक होल्डिंग्स का भी पैसा लगा है। डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर में टीपीजी के पास Hyperion Investments Pte के जरिए 33.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि टेमासेक के पास Arvon Investments Pte के जरिए 12.45 प्रतिशत और Claymore Investments (Mauritius) Pte के जरिए 15.73 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कंपनी के प्रमोटर अमर अग्रवाल, अथिया अग्रवाल, आदिल अग्रवाल, अनोश अग्रवाल, अश्विन अग्रवाल, डॉ. अग्रवाल्स आई इंस्टीट्यूट, फराह अग्रवाल और उर्मिला अग्रवाल हैं। डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर, लिस्टेड कंपनी Dr Agarwals Eye Hospital की पेरेंट कंपनी है। इसकी डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल में 71.90 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
किस तरह की आईकेयर सर्विसेज देती है कंपनी
भारत में 165 और वैश्विक स्तर पर 15 (अफ्रीका में 9 सहित) फैसिलिटीज के साथ, तमिलनाडु स्थित डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर मोतियाबिंद, रिफ्रैक्टिव और अन्य सर्जरी जैसी आईकेयर सर्विसेज देती है। इसके अलावा यह चश्मे, कॉन्टैक्ट लेंस और एक्सेसरीज, और आईकेयर से जुड़े फार्मा प्रोडक्ट्स भी बेचती है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान भारत में कुल आईकेयर सर्विस चेन मार्केट में इसकी हिस्सेदारी लगभग 25 प्रतिशत थी।