Uncategorized

कमजोर बाजार में Vedanta पर आई BUY की सलाह, Nuvama ने 50% अपसाइड का दिया टारगेट – buys advice on vedanta in weak market nuvama gave 50 upside target – बिज़नेस स्टैंडर्ड

कमजोर बाजार में Vedanta पर आई BUY की सलाह, Nuvama ने 50% अपसाइड का दिया टारगेट – buys advice on vedanta in weak market nuvama gave 50 upside target – बिज़नेस स्टैंडर्ड

Last Updated on February 3, 2025 10:35, AM by Pawan

 

Vedanta Share Price: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को बड़ी गिरावट देखी जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के कई देशों पर टैरिफ शुल्क बढ़ाने की घोषणा के बाद एशियाई बाजारों में गिरावट आई। इसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 500 अंक गिरकर खुला जबकि निफ्टी 23,300 के नीचे फिसल गया। इस बीच मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी Vedanta के स्टॉक पर बुलिश राय आ रही है। हालांकि, कंपनी के शेयरों में सोमवार (3 फरवरी) को गिरावट दर्ज हो रही है। शेयर सुबह 10 बजे 5% से ज्यादा गिर चुका था और 415 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। पिछले सेशन में ये 440 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

Vedanta: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 663| अपसाइड 50%

ब्रोकरेज फर्म नुमारा (Numara) ने वेदांता पर बुलिश राय दी है। ब्रोकरेज ने मेटल स्टॉक पर अपनी ‘BUY’ की रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 663 का टारगेट भी दिया है। इस तरह शनिवार के पिछले बंद भाव (1 फरवरी) से शेयर लॉन्ग टर्म में 50% का अपसाइड दिखा सकता है। शनिवार को स्टॉक 440 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत कीमतों और एल्युमीनियम तथा जिंक में प्रोडक्शन की कम लागत से कंपनी का EBITDA मार्च तिमाही में 10% बढ़ने की उम्मीद है। एल्युमीनियम की कम कीमतों का असर वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में देखने को मिलेगा।

नुवामा ने कहा कि कंपनी विशिष्ट ट्रिगर्स जैसे हाई डिविडेंड, लागत में कमी और वित्त वर्ष 2025-26 से एल्युमीनियम और जिंक में वॉल्यूम वृद्धि और कारोबारों के अलग होने के बीच हमने वेदांत पर पॉजिटिव रुख बरकरार रखा है।

वेदांत शेयर हिस्ट्री

अगर वेदांता के शेयर के परफॉर्मेंस को देखें तो शेयर पिछले 1 महीने में 8.% गिरा है। पिछले 6 महीनों में शेयर में 3.47% की गिरावट आई है। वहीं, इस साल शेयर अभी तक 5.72% तक गिर चुका है। एक साल में इसने 53.79% का रिटर्न दिया है और पिछले 5 सालों में स्टॉक प्राइस में 212.34% की तेजी आई है। स्टॉक का 52 वीक हाई 527 रुपये और 52 वीक लो 250 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 1,63,688 करोड़ रुपये है।

कैसे रहे वेदांत के Q3 नतीजे?

वेदांता लिमिटेड ने शुक्रवार (31 जनवरी) को बताया कि 31 दिसंबर, 2024 को खत्म हुई तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 76.2% बढ़कर 3,547 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 2,013 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी की कुल आय इस तिमाही में 9.5% बढ़कर 39,795 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 36,320 करोड़ रुपये थी।

वेदांता का तीसरी तिमाही का कंसोलिडेटेड राजस्व 38,526 करोड़ रुपये रहा, जो तिमाही आधार पर 4% और सालाना आधार पर 10% की बढ़ोतरी दिखाता है। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से बाजार में बेहतर कीमतों और हाई प्रीमियम की वजह से हुई। इस तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 33,134 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 32,215 करोड़ रुपये था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top