Last Updated on February 2, 2025 13:44, PM by Pawan
RedTape Share Price: शू और अपैरल मैन्युफैक्चरर रेडटेप लिमिटेड ने 26 दिसंबर की बोर्ड मीटिंग में शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर बांटने का फैसला किया था। कंपनी 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर इतनी ही फेस वैल्यू के 3 नए शेयर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 4 फरवरी 2025 तय की गई है।
इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। बोनस इश्यू के तहत कुल 41,46,05,700 शेयर अलॉट होंगे। अलॉटमेंट 5 फरवरी को होगा और बोनस शेयरों में ट्रेडिंग 6 फरवरी से की जा सकेगी।
एक महीने में RedTape शेयर 17 प्रतिशत सस्ता
रेडटेप का शेयर 1 फरवरी को बीएसई पर लगभग 8 प्रतिशत बढ़त के साथ 728.75 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 10000 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 11 प्रतिशत चढ़ी है। वहीं एक महीने में 17 प्रतिशत नीचे आई है।
26 दिसंबर की बोर्ड मीटिंग में रेडटेप ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का भी फैसला किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 जनवरी 2025 थी।
