Markets

Budget 2025: D-Link, HFCL, MTNL के शेयरों में तेजी, बजट में वित्त मंत्री के इस ऐलान ने लगाया पंख

Budget 2025: D-Link, HFCL, MTNL के शेयरों में तेजी, बजट में वित्त मंत्री के इस ऐलान ने लगाया पंख

Last Updated on February 1, 2025 13:11, PM by Pawan

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा केंद्रीय बजट 2025 में सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने की एक नई योजना की घोषणा के बाद आज D-Link, MTNL और HFCL जैसे शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। वित्त मंत्री ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा, “भारत नेट परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी जोड़ी जाएगी।”

सुबह 11.32 बजे D-Link (India) का शेयर 9 फीसदी की छलांग लगाते हुए 525.65 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। शेयर वर्तमान में अपने 52-सप्ताह के निम्नतम रिकॉर्ड 255.9 रुपये प्रति शेयर से लगभग 105 गुना अधिक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, स्टॉक अब भी 52 सप्ताह के उच्चतम रिकॉर्ड 728 रुपये प्रति शेयर से 28 प्रतिशत कम हैं।

इस खबर के ऐलान के बाद HFCL का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 104.51 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। शेयर वर्तमान में अपने 52-सप्ताह के निम्नतम रिकॉर्ड 81.25 रुपये प्रति शेयर से 29 फीसदी अधिक है जबकि 52 सप्ताह के 171 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम रिकॉर्ड से 39 फीसदी नीचे है।

वहीं महानगर टेलीकॉम निगम (MTNL) के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखा रहे है। शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्चतम रिकॉर्ड 101.88 रुपये प्रति शेयर से काफी नीचे है।

हालांकि बाजार के ओवरऑल सेटिमेंट को देखें तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के बजट भाषण के बाद भी बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। 12.40 बजे के आसपास सेंसेक्स 77,250 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 23419 के स्तर पर नजर आ रहा हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top