Last Updated on January 31, 2025 14:33, PM by Pawan
PNB Q3 Results: पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 106 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 4648.60 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 2252.67 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल कंसोलिडेटेड इनकम एक साल पहले के मुकाबले 15 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 35286.43 करोड़ रुपये हो गई, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 30527.38 करोड़ रुपये थी।
स्टैंडअलोन बेसिस पर पीएनबी का शुद्ध मुनाफा डबल होकर 4508.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इनकम बढ़कर 34751.70 करोड़ रुपये हो गई। ऑपरेटिंग खर्च बढ़कर 7823.57 करोड़ रुपये के हो गए।
एसेट क्वालिटी में कितना सुधार
दिसंबर 2024 तिमाही में पीएनबी का ग्रॉस एनपीए रेशियो कम होकर 4.09 प्रतिशत पर आ गया। एक साल पहले यह 6.24 प्रतिशत था। इसी तरह नेट एनपीए रेशियो 0.41 प्रतिशत रहा, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 0.96 प्रतिशत था।
