Markets

Ola Electric फिर से देश की टॉप इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कंपनी, शेयर ने भरा फर्राटा; 14% उछलकर पहुंचा IPO प्राइस पर

Ola Electric फिर से देश की टॉप इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कंपनी, शेयर ने भरा फर्राटा; 14% उछलकर पहुंचा IPO प्राइस पर

Last Updated on January 31, 2025 13:05, PM by Pawan

Ola Electric Stock Price: इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में 31 जनवरी को 14 प्रतिशत तक की शानदार तेजी दिखी। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 67.94 रुपये पर खुला और फिर 76.50 रुपये के हाई तक गया। इस तरह शेयर का भाव कंपनी के आईपीओ प्राइस 76 रुपये पर फिर से पहुंच गया है। कंपनी से जुड़े ताजा डेवलपमेंट्स की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक जनवरी 2025 में एक बार फिर देश की टॉप इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कंपनी बन गई है।

इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है। Vahan पोर्टल के डेटा के मुताबिक, जनवरी महीने में ओला इलेक्ट्रिक के 22,656 स्कूटरों के रजिस्ट्रेशन हुए। यह दिसंबर 2024 में हुए रजिस्ट्रेशंस के मुकाबले 65 प्रतिशत की ग्रोथ है।

नए जनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स किए लॉन्च

इसके अलावा एक अपडेट यह भी है कि कंपनी ने ‘जनरेशन 3’ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज को लॉन्च कर दिया है। ओला इलेक्ट्रिक को उम्मीद है कि ‘जनरेशन 3’ प्लेटफॉर्म वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से उसके मार्जिन में करीब 20 प्रतिशत की बचत होगी। अनवील किए गए 8 नए स्कूटरों में ओला का ‘MoveOS 5’ दिया गया है। यह ओला इलेक्ट्रिक का नया EV ऑपरेटिंग सिस्टम है। नई रेंज का इंट्रोडक्टरी प्राइस 79,999 रुपये से शुरू होकर 1,69,999 रुपये तक है।

जनरेशन 3 रेंज के तहत ओला ने नए S1 Pro, S1 Pro+, S1 X और S1 X+ से पर्दा उठाया है। S1 Pro का एक वेरिएंट 3 kwh बैटरी के साथ और दूसरा वेरिएंट 4 kwh बैटरी के साथ है। S1 Pro+ में 4 और 5.3 kwh बैटरी पैक का ऑप्शन रहेगा। S1 X में 2, 3 और 4 kWh बैटरी पैक ऑप्शंस और S1 X+ में 4 kWh बैटरी पैक मिलेगा। ओला का दावा है कि S1 Pro+ फुली चार्ज होने पर 320 km की दूरी तय कर सकता है और इसकी टॉप स्पीड 141 kph है।

अगस्त 2024 में लिस्ट हुई थी ओला इलेक्ट्रिक

ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट कैप 32,500 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर ने बीएसई पर अभी तक 157.53 रुपये का ऑल टाइम हाई देखा है। कंपनी 9 अगस्त 2024 को BSE, NSE पर लिस्ट हुई थी। इसका 6,145.56 करोड़ रुपये का IPO 4.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top