Markets

H.M. Electro Mech IPO Listing: निवेशकों को लगा झटका, शेयर महज 8% प्रीमियम पर लिस्ट

H.M. Electro Mech IPO Listing: निवेशकों को लगा झटका, शेयर महज 8% प्रीमियम पर लिस्ट

Last Updated on January 31, 2025 10:20, AM by Pawan

H.M. Electro Mech Listing: इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म एचएम इलेक्ट्रो मेच की 31 जनवरी को शेयर बाजार में शुरुआत खासी अच्छी नहीं रही। शेयर BSE SME पर IPO के अपर प्राइस बैंड 75 रुपये से महज 8 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 81 रुपये पर लिस्ट हुआ।

H.M. Electro Mech का 27.74 करोड़ रुपये का IPO 24 जनवरी को खुला और 28 जनवरी को बंद हुआ। यह कुल 91.75 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 16.01 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 183.65 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व हिस्सा 95.55 गुना भरा। IPO में 36.99 लाख नए शेयर जारी हुए।

किस तरह के कारोबार में है H.M. Electro Mech

 

H.M. Electro Mech पंपिंग मशीनरी की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग समेत टर्नकी प्रोजेक्ट्स में विशेषज्ञता रखती है। साथ ही ऑपरेशन और मेंटेनेंस सर्विसेज भी उपलब्ध कराती है। कंपनी के मुख्य कारोबार में भारतीय रेलवे, बैंक और नगर निगमों के साथ इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसने ईपीसी प्रोजेक्ट भी शुरू किए हैं, जिनमें वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, पंप हाउस, डीजल जनरेटर, पैनल रूम, इंस्ट्रूमेंटेशन और PLC-SCADA जैसे वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स के लिए क्रॉस-कंट्री पाइपलाइन और सिविल वर्क शामिल हैं।

कंपनी के प्रमोटर दीपक पद्मकांत पंड्या, महेंद्र रामाभाई पटेल, वर्षा महेंद्र पटेल और मीता दीपक पंड्या हैं। IPO से पहले H.M. Electro Mech ने एंकर इनवेस्टर्स से 7.90 करोड़ रुपये जुटाए।

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 117.3 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 101.67 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में शुद्ध मुनाफा 8.19 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि एक साल पहले यह 6.01 करोड़ रुपये था। अप्रैल-सितंबर 2024 के बीच रेवेन्यू 45.43 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 3.34 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी पर उधारी 7.33 करोड़ रुपये थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top