Uncategorized

मैगी, Kitkat बनाने वाली कंपनी ने किया 1425% डिविडेंड का ऐलान, Q3 में कमाया ₹688 करोड़ का मुनाफा, जानें रिकॉर्ड डेट

मैगी, Kitkat बनाने वाली कंपनी ने किया 1425% डिविडेंड का ऐलान, Q3 में कमाया ₹688 करोड़ का मुनाफा, जानें रिकॉर्ड डेट

Last Updated on January 31, 2025 15:49, PM by Pawan

 

Nestle India Q3 Results, Dividend: रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली प्रमुख एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने अपने तिमाही नतीजे का ऐलान कर दिया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5 फीसदी बढ़ा है. नतीजे के साथ एफएमसीजी कंपनी ने निवेशकों के लिए 1425% दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके साथ ही बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय की है. शेयर अभी 4.48% की बढ़त के साथ 2326.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

Nestle India Q3 Results: मुनाफा 5% बढ़ा

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Nestle India का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4.94% बढ़कर 688.01 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 655.61 करोड़ रुपये रहा था. नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी उत्पादों की बिक्री आमदनी चालू वित्त वर्ष (2024-25) की तीसरी तिमाही में 3.89% बढ़कर 4,762.13 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,583.63 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि उसका कुल खर्च दिसंबर तिमाही में 6.18% बढ़कर 3,861.91 करोड़ रुपये रहा है.

समीक्षाधीन तिमाही में नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 3.23% बढ़कर 4,566.05 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 4,421.79 करोड़ रुपये थी. दिसंबर तिमाही में निर्यात से कंपनी की आमदनी 21.15% बढ़कर 196.08 करोड़ रुपये रही. नेस्ले इंडिया की ऑपरेशनल इनकम इस तिमाही में 3.89% बढ़कर 4,779.73 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,600.42 करोड़ रुपये था. मैगी, नेस्कैफे और किट-कैट जैसे लोकप्रिय ब्रांड की मालिक नेस्ले इंडिया की कुल आमदनी दिसंबर तिमाही में 3.31% बढ़कर 4,784.17 करोड़ रुपये रही है.

Nestle India Dividend: 1425% डिविडेंड का ऐलान

एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू पर 14.25 रुपये (1425%) का दूसरे अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) को मंजूरी दी है. दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी 2025 तय की है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 27 फरवरी 2025 तक किया जाएगा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top