Uncategorized

बजट में कुछ तगड़ा होने वाला है क्‍या? शेयर बाजारों में इस ताबड़तोड़ तेजी का मतलब समझ‍िए

बजट में कुछ तगड़ा होने वाला है क्‍या? शेयर बाजारों में इस ताबड़तोड़ तेजी का मतलब समझ‍िए

नई दिल्‍ली: बजट से पहले घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 740.76 अंक चढ़कर 77,500.57 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 258.90 अंक बढ़कर 23,508.40 अंक पर पहुंचा। आर्थिक सीमक्षा 2024-25 पेश होने के बाद स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को दोपहर के कारोबार में तेजी आई। संसद में शुक्रवार को पेश आर्थिक समीक्षा के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की इकनॉमिक ग्रोथ 6.3-6.8 फीसदी रहने की उम्मीद है। मजबूत बुनियादी बातों, संतुलित राजकोषीय समेकन और स्थिर निजी खपत के दम पर भारत इस रफ्तार को हासिल करेगा। इसके अलावा टैक्‍स के मोर्चे पर भी राहत दिए जाने के आसार हैं। अगर ऐसा होता है तो लोगों के हाथों में खर्च के लिए ज्‍यादा पैसा रहेगा।

मजबूत है भारत की स्‍थ‍ित‍ि

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इसके पहले शुक्रवार को उन्‍होंने इकनॉमिक सर्वे पेश किया। समीक्षा में कहा गया, ‘…घरेलू अर्थव्यवस्था के मूल तत्व मजबूत बने हुए हैं। इसमें मजबूत बाह्य खाता, संतुलित राजकोषीय समेकन और स्थिर निजी खपत शामिल है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 6.3 से 6.8 फीसदी के बीच रहेगी।’

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) और नेस्‍ले में चार फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त दर्ज की गई। एलएंडटी में 4.31 फीसदी और नेस्‍ले में 4.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इंडसइंड बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, टाटा स्‍टील और मारुति के शेयर भी अधिक लाभ हासिल करने वालों में शुमार रहे। वहीं आईटीसी होटल्स, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

आम आदमी पर हो सकता है फोकस

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को संसद के बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए मध्‍य वर्ग को लेकर कई बातें कहीं। सरकारी कर्मचारियों के कल्याण के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन के हालिया फैसले का भी जिक्र किया। यह आने वाले सालों में सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बड़ी बढ़ोतरी का आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग का ‘अपने घर का सपना’ पूरा करने के लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है। इसने बाजार की उम्‍मीद जगाई है कि 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में आम लोगों पर खास फोकस रह सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top