Last Updated on January 31, 2025 11:14, AM by Pawan
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को अपने दो पड़ोसी देशों कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने वाले हैं। वह चीन के खिलाफ भी इसी तरह के उपाय पर विचार कर रहे हैं। ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में प्रेस से कहा, “हम कई कारणों से कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ की घोषणा करेंगे।” इन कारणों में इलीगल इमीग्रेशन, ड्रग्स की तस्करी और घाटे के रूप में कनाडा और मैक्सिको को अमेरिका की ओर से दी जाने वाली भारी सब्सिडी का हवाला दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “मैं कनाडा पर 25 प्रतिशत और मैक्सिको पर अलग से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाऊंगा। हमें वास्तव में ऐसा करना होगा क्योंकि इन देशों के साथ हमारा घाटा बहुत बड़ा है। समय के साथ ये टैरिफ बढ़ भी सकते हैं और नहीं भी।” अभी यह स्पष्ट नहीं है कि टैरिफ के तहत आने वाली चीजों में तेल को शामिल किया जाएगा या नहीं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 जनवरी को एक बार फिर ब्रिक्स देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी। यह कदम तब उठाया जाएगा, अगर ब्रिक्स देश अपनी ब्रिक्स करेंसी बनाने और डॉलर को रिप्लेस करने की कोशिश करेंगे। ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, इजिप्ट, इथोपिया, ईरान और यूएई हैं।
