Markets

Global Market: ब्याज दरें नहीं घटने से निराश US मार्केट, गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, निक्केई को छोड़ ज्यादातार एशियाई बाजार बंद

Global Market: ब्याज दरें नहीं घटने से निराश US मार्केट, गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, निक्केई को छोड़ ज्यादातार एशियाई बाजार बंद

Last Updated on January 30, 2025 9:31, AM by Pawan

ब्याज दरें नहीं घटने से US मार्केट निराश है। US मार्केट आधा परसेंट तक फिसले। हालांकि सुबह डाओ फ्यूचर्स में मजबूती देखने को मिली। वहीं मंथली एक्सपायरी के दिन गिफ्ट निफ्टी बिल्कुल फ्लैट रहा।निक्केई को छोड़ ज्यादातार एशियाई बाजार बंद हैं। यूएस मार्केट कल गिरावट लेकर बंद हुए। आईफोन की बिक्री की चिंताओं के बीच एप्पल का शेयर 5% गिरा।

US में नहीं घटी दरें

फेड की क्रेडिट पॉलिसी कमेटी यानी FOMC ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके बाद अमेरिका में ब्याज दरें 4.25% – 4.5% के बीच बनी हुई हैं। फेड ने कहा कि कमेटी पहले से तय किसी सोच पर नहीं चल रही है। अर्थव्यवस्था में मजबूती बनी हुई है। फेड ब्याज दरों में कटौती की जल्दबाजी नहीं करेगा।

क्या बोले जेरोम पॉवेल?

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि फेड अपने 2% के महंगाई दर लक्ष्य पर कामय है। हालांकि, इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि फेड और जेरोम पॉवेल महंगाई से निपटने में नाकामयाब रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है। ट्रंप सरकार की नीतियों पर नजर बनी हुई है। फैसला सरकार की नीतियों पर निर्भर होगा।

क्या बोले डोनल्ड ट्रंप?

पॉवेल, फेड महंगाई को काबू नहीं कर पाई। मैं एनर्जी उत्पादन बढ़ाकर महंगाई कम करूंगा। रेगुलेशन, मैन्युफैक्चरिंग बढ़ने से भी महंगाई घटेगी। इंटरनेशनल ट्रेड के जरिए भी महंगाई कम करूंगा।

टेल्सा के Q4 नतीजे

कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। आय और EPS दोनों मोर्चों पर निराशा हुई है। कंपनी को 2025 में ग्रोथ की उम्मीद है। 2025 H1 में अफोर्डेबल गाड़ियों का उत्पादन शुरू होगा जबकि कंपनी 2026 में सायबर कैब का उत्पादन शुरू करेगी । बता दें कि कंपनी का शेयर एक महीने में 7% गिर चुका है।

मेटा के Q4 नतीजे

सभी मोर्चों पर कंपनी के नतीजे अच्छे रहे है। डेली एक्टिव यूजर्स की 3.35 बिलियन रहे। हालांकि बाजार को 3.32 बिलियन अनुमान का था । 2025 के लिए कंपनी को रेवेन्यू गाइडेंस नहीं दिया। मेटा AI के एक्टिव यूजर्स की संख्या 700 मिलियन के पार किया है।

एशियाई बाजार

निक्केई को छोड़ ज्यादातार एशियाई बाजार बंद हैं। गिफ्ट NIFTY 4.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 39,498.57 के आसपास दिख रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top