Uncategorized

ऑर्डर के दम पर रॉकेट हुआ यह Solar Power Stock, 60% तक टूटने के बाद आई रिकवरी

ऑर्डर के दम पर रॉकेट हुआ यह Solar Power Stock, 60% तक टूटने के बाद आई रिकवरी

Last Updated on January 30, 2025 13:04, PM by Pawan

 

Solar Power Stock: केपीआई ग्रीन एनर्जी सोलर पावर कंपनी है. इसे 300 MW का वर्क ऑर्डर कोल इंडिया से मिला है, जिसके बाद शेयर रॉकेट हो गया और 5% के अपर सर्किट के साथ 349 रुपए (KPI Green Energy Share Price) पर है. बुधवार को कंपनी ने ओडिशा सरकार के साथ रिन्यूएबल एनर्जी पार्क स्थापित करने के लिए करार किया था, जिसके कारण कल भी शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा था. 30 जनवरी को स्टॉक ने 312 रुपए का नया 52  वीक्स लो बनाया था. अपने पिछले 6 महीने में यह शेयर अपने हाई से 60% टूट चुका है.

KPI Green Energy Order Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, KPI Green Energy को कोल इंडिया से 300 MW के सोलर पीवी प्लांट को डेवलप और मेंटेन करने का करार किया है. कंपनी को अगले 5 सालों के लिए ऑपरेशन्स एंड मेंटिनेंस का भी काम मिला है. इस प्रोजेक्ट को गुजरात के खावड़ा सोलर पार्क में डेवलप किया जाएगा. इस ऑर्डर की वैल्यु 1311.4 करोड़ रुपए है और इसे नवंबर 2025 तक पूरा कर दिया जाएगा. कंपनी ने कहा कि साल 2030 तक 10 GW की कैपेसिटी डेवलप करने का लक्ष्य को लेकर हम एम्बीशियस हैं.

2.4 GW से अधिक का वर्क ऑर्डर कंपनी के पास

KPI Green Energy एक पावर जेनरेशन कंपनी है जो सोलर और हायब्रिड पावर सेगमेंट में काम करती है. यह कंपनी पावर प्लांट डेवलप, कंस्ट्रक्ट, ओन, ऑपरेट एंड मेंटेन करती है. यह IPP यानी इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर  और कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर्स के तौर पर काम करती है. FY25 की पहली छमाही में 88% रेवेन्यू कैप्टिव पावर सेगमेंट से आया है. सितंबर 2024 के आधार पर ऑर्डर इन हैंड 2.4 GW यानी 2410 MW का था. उसके बाद भी कंपनी को कई बड़े ऑर्डर मिले हैं. 2030 तक 10 GW का एम्पीशियस टारगेट लेकर कंपनी चल रही है. कंपनी की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 507 MW का है. कंपनी के पास 3071 करोड़ का लैंड बैंक है.

दिग्गज विदेशी निवेशकों का है भरोसा

FII के पास कंपनी में करीब 9% हिस्सेदारी है. विदेशी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की बात करें तो मॉर्गन स्टैनली, गोल्डमैन सैश, बैंक ऑफ अमेरिका, HSBC, CITI ग्रुप ने स्टॉक में निवेश किया है. DII कैटिगरी की बात करें तो मोतीलाल ओसवाल, SBI जनरल इंश्योरेंस का भी भरोसा इस स्टॉक पर है. अभी यह शेयर 350 रुपए पर है. अगस्त 2024 में शेयर ने 745 रुपए का हाई बनाया था. वहां से यह 60% तक टूट चुका है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top