Uncategorized

Stocks to Watch: आज Sobha Ltd और Balkrishna Industries समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, लगाएंगे दांव?

Stocks to Watch: आज Sobha Ltd और Balkrishna Industries समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, लगाएंगे दांव?

Last Updated on January 29, 2025 8:27, AM by Pawan

नई दिल्‍ली: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस तरह दो दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा था। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्तीय प्रणाली में नकदी डालने का फैसला किया है। इससे बैंकिंग और ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों में भारी खरीदारी हुई। इसके चलते 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 535.24 अंक यानी 0.71 फीसदी चढ़कर 75,901.41 अंक पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 1,146.79 अंक यानी 1.52 फीसदी बढ़कर 76,512.96 अंक के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 128.10 अंक यानी 0.56 फीसदी बढ़कर 22,957.25 अंक पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार में यह 308.8 अंक या 1.35 फीसदी चढ़कर 23,137.95 अंक पर पहुंच गया था।सेंसेक्स के 30 शेयरों में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया और भारती एयरटेल में जोरदार बढ़त हुई थी। दूसरी ओर सन फार्मास्युटिकल, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एशियन पेंट्स में गिरावट आई थी।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Jammu & Kashmir Bank, Aadhar Housing Finance, Sobha Ltd, Cholamandalam Investment & Finance, Balkrishna Industries, Bank of India और Mahindra & Mahindra Financial Services शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Anant Raj, Apar Industries, Hitachi Energy India, Kaynes Technology, Netweb Technologies India, Redington और Firstsource Solutions के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top