Uncategorized

Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी दे रहा शेयर बाजार में तेजी का संकेत, Tata Motors और Maruti के Q3 रिजल्ट पर रखें नजर

Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी दे रहा शेयर बाजार में तेजी का संकेत, Tata Motors और Maruti के Q3 रिजल्ट पर रखें नजर

Last Updated on January 29, 2025 8:28, AM by Pawan

आज इन कंपिनियों के जारी होंगे Q3 रिजल्ट

टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, बजाज फाइनेंस, अदाणी पावर, अंबुजा सीमेंट्स, दीपक फर्टिलाइजर्स, इंडियन बैंक, जेके पेपर, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, ब्लू स्टार, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, कारट्रेड टेक, शैले होटल्स, जिंदल स्टेनलेस, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, ओलेट्रा ग्रीनटेक, हिताची एनर्जी इंडिया, क्वेस कॉर्प, रेमंड, सैमी होटल्स, टीमलीज सर्विसेज और वोल्टास 29 जनवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।

ग्लोबल मार्केट की चाल पर एक नजर

कल रात अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी की वजह से बुधवार सुबह एशियाई बाजारों में तेजी देखी गई। हालांकि, लूनर न्यू ईयर की छुट्टी के कारण कई एशियाई बाजार आज बंद है। जापान का निक्की 225 इंडेक्स में 0.62% की बढ़त आई, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.39% ऊपर रहा।

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें खासतौर पर टेक्नोलॉजी शेयरों ने पिछले सत्र की गिरावट से रिकवरी दिखाई।

डाउ जोंस इंडेक्स 136.77 अंक बढ़कर 44,850.35 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 55.42 अंक चढ़कर 6,067.70 पर पहुंचा। वहीं, नैस्डैक इंडेक्स 391.75 अंक की तेजी के साथ 19,733.59 पर बंद हुआ।

कल कैसी रही थी बाजार की चाल?

पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। RBI ने वित्तीय प्रणाली में नकदी डालने का फैसला किया है, जिससे बैंकिंग और ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों में भारी खरीदारी हुई।

30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 535.24 अंक या 0.71 प्रतिशत चढ़कर 75,901.41 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला NSE निफ्टी 128.10 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 22,957.25 अंक पर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top