Uncategorized

Religare Enterprises Limited: सेबी ने फ्लोरिडा के निवेशक का ऑफर लौटाया, प्रोसेस में बताईं कई खामियां

Religare Enterprises Limited: सेबी ने फ्लोरिडा के निवेशक का ऑफर लौटाया, प्रोसेस में बताईं कई खामियां

Last Updated on January 29, 2025 9:02, AM by Pawan

 

Religare Enterprises Limited: रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (REL) ने खुली पेशकश (Open Offer) से एक दिन पहले रविवार को कहा था कि अमेरिका के निवेशक ने एक ऑफर दिया है. डैनी गायकवाड़ डेवलपमेंट्स एंड इन्वेस्टमेंट्स ने बर्मन परिवार द्वारा प्रवर्तित इकाइयों की पेशकश से अधिक कीमत पर वित्तीय सेवा फर्म में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि, अब खबर ये आ रही है कि सेबी ने रेलीगेयर एंटरप्राइजेज मामले में फ्लोरिडा के निवेशक का ऑफर लौटा दिया है.

सेबी ने प्रोसेस में खामियां बताकर ऑफर को लौटा दिया है. सेबी ने कहा है कि टेकओवर नियमों के तहत एग्जेंपशन (exemption) एप्लिकेशन नहीं. फ्लोरिडा के निवेशक डैनी गायकवाड़ ने 275 रु के भाव पर काउंटर ऑफर दिया था. वहीं डाबर के बर्मन परिवार ने 235 रु/शेयर के भाव पर ऑफर दिया था. बता दें कि बाजार नियामक सेबी की चेयरपर्सन को लिखे पत्र में डैनी गायकवाड़ डेवलपमेंट्स एंड इन्वेस्टमेंट्स ने अनुरोध किया है कि उन्हें भी एक ऑफर लाने दिया जाए, ताकि वो दूसरी कंपनियों के ऑफर को टक्कर दे सकें.

REL की यह खुली पेशकश 10 रुपये प्रति इश्यू प्राइस के 9,00,42,541 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए है. बर्मन समूह की इकाइयों में फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड, पूरन एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, वीआईसी एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और मिल्की इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी शामिल हैं. खुली पेशकश के बाद, आरईएल में बर्मन की हिस्सेदारी बढ़कर 53.94 प्रतिशत हो जाएगी, जबकि दिग्विजय लक्ष्मणसिंह गायकवाड़ ने कंपनी में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने का प्रस्ताव रखा था.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top