Last Updated on January 29, 2025 7:59, AM by Pawan
महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने तीसरी तिमाही के नतीजों में थोड़ा निराश किया, लेकिन निवेशकों को खुश करने के लिए एक बड़ा तोहफा भी दे दिया। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 28.9% गिरकर ₹225.4 करोड़ हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह ₹317.18 करोड़ था।
डिविडेंड का तोहफा
महानगर गैस ने हर शेयर पर ₹12 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 3 फरवरी 2025 तय की गई है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि डिविडेंड अगले 30 दिनों में बांट दिया जाएगा।
नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए, लेकिन इससे पहले ही महानगर गैस के शेयर चमकते नजर आए। मंगलवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर ₹1,277.80 पर बंद हुआ, जो ₹19.05 या 1.51% की बढ़त है।
कंपनी के बोर्ड की यह महत्वपूर्ण मीटिंग 28 जनवरी 2025 को दोपहर 3 बजे शुरू हुई और 4:30 बजे खत्म हुई। इसमें नतीजों और डिविडेंड से जुड़े फैसले लिए गए
