Markets

$58900 करोड़ डूबने होने के बाद तेज रिकवरी, Nvidia के शेयरों में आई 9% की तगड़ी तेजी

900 करोड़ डूबने होने के बाद तेज रिकवरी, Nvidia के शेयरों में आई 9% की तगड़ी तेजी

Last Updated on January 29, 2025 11:58, AM by Pawan

अमेरिकी चिप कंपनी एनवीडिया (Nvidia) को चाइनीज एआई स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) ने इसे कोरोना महामारी के बाद का अब तक का सबसे बड़ा झटका दिया था, जब एक ही दिन में इसके 58.9 हजार करोड़ डॉलर साफ हो गए। हालांकि लगातार दो दिनों में 19 फीसदी से अधिक की गिरावट के बाद एनवीडिया के शेयर 28 जनवरी को करीब 9 फीसदी रिकवर हुए हैं। भारी गिरावट ने इसके शेयरों को इतना सस्ता कर दिया कि निवेशक खरीदारी के लिए टूट पड़े। एसएंडपी 500 पर ट्रेडिंग वॉल्यूम पिछले महीने के औसत से 40 फीसदी ऊपर पहुंच गया। एक कारोबारी दिन पहले 27 जनवरी को इसके शेयर करीब 17 फीसदी और 24 जनवरी को 3 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए थे।

DeepSeek ने दिया डीप शॉक

पिछले हफ्ते डीपसीक का लेटेस्ट एआई मॉडल रिलीज हुआ था। यह ओपन-सोर्स प्रोडक्ट है। इस समय एपल इंक के ऐप स्टोर रैंकिंग में यह टॉप पर बना हुआ है। डीपसीक ने एआई वर्ल्ड को तगड़ा शॉक दिया है क्योंकि इसने बहुत सस्ते में अपना मॉडल तैयार किया है। सबसे तगड़ा झटका तो मार्केट कैप के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी कंपनी एनवीडिया को लगा। एनवीडिया का अहम इंडेक्सों में वेटेज काफी अधिक है और इससे ओवरऑल मार्केट को कितना झटका लगता है, इसका अंदाजा लगा सकते हैं कि ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक मार्केट वैल्यू के हिसाब से एसएंडपी 500 इंडेक्स में जो अब तक एक दिन में जो दस सबसे बड़ी गिरावट आई है, उसमें से आठ की वजह तो एनवीडिया रही है।

एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

डीपसीक के सस्ते एआई मॉडल ने टेक स्टॉक्स के वैल्यूएशन को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। यूबीएस ग्लोबल वेल्थ मैनेजमेंट की चीफ इंवेस्टमेंट मैनेजर Solita Marcelli का कहना है कि एआई तो बना रहने वाला है लेकिन अब इस पर ही अधिक फोकस करना सही नहीं होगा बल्कि अब एक्टिव और डाइवर्सिफाईड अप्रोच अपनाना होगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top