Last Updated on January 29, 2025 20:56, PM by Pawan
Arshiya Ltd : बुधवार को एक कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल आया। उछाल भी ऐसा कि यह सीधे अपर सर्किट पर जाकर रुका। लंबे समय से तेजी के लिए तरस रहे इस शेयर को गौतम अडानी समेत अन्य दिग्गजों का साथ मिला। दरअसल, मंगलवार को एक खबर आई कि अडानी समेत कई कंपनियां एक कंपनी को खरीदने की दौड़ में शामिल हैं। जैसे ही इस कंपनी के साथ अडानी जैसे दिग्गजों को नाम जुड़ा, बुधवार को इसका शेयर रॉकेट बन गया।इस कंपनी का नाम अर्शिया लिमिटेड है। यह सप्लाई चेन एंड लॉजिस्टिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक वह एकमात्र फ्री जोन डेवलपर है जो दो फ्री ट्रेड वेयरहाउसिंग जोन संचालित करती है और देश की सबसे बड़ी निजी कंटेनर ट्रेन ऑपरेटर है।
कितनी हुई शेयर की कीमत
बुधवार को अर्शिया लिमिटेड के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस तेजी के साथ यह शेयर 3.15 रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को यह 3 रुपये पर बंद हुआ था। बुधवार को यह शेयर 3.04 रुपये पर खुला और 3.15 रुपये पर बंद हुआ। ऐसे में इसमें एक दिन में 15 पैसे यानी 5 फीसदी की तेजी आई।
अभी तक कैसी रही है स्थिति?
इस कंपनी के शेयर की स्थिति बहुत अच्छी नहीं रही है। पिछले 6 महीने में इसमें 36 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं एक साल की बात करें तो इसकी कीमत आधी से भी कम रह गई है। एक साल में इसमें 52 फीसदी की गिरावट आई है।
अब क्यों आई तेजी?
इस समय अर्शिया लिमिटेड कंपनी इनसॉल्वेंसी प्रोसेस यानी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। कंपनी पर 6647 करोड़ रुपये का कर्ज है। सूत्रों के मुताबिक इसे खरीदने के लिए कई कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है।
इनमें अडानी ग्रुप की अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर, होराइजन इंडस्ट्रियल पार्क्स और ट्रांसइंडिया रियल एस्टेट लिमिटेड शामिल हैं। इसके अलावा ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, डिकी ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और फिनक्वेस्ट फाइनेंशियल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड जैसे निवेशकों ने भी कंपनी में रुचि दिखाई है।
कंपनी के पास कई स्ट्रैटजिक लोकेशंस पर बड़ी एसेट्स हैं। यही कारण है कि कई कंपनियों की इस पर नजर है। इस कंपनी को खरीदने की बात सामने आने के बाद इसमें निवेशकों की रुचि बढ़ गई है। ऐसे में इस कंपनी के शेयर में बुधवार को तेजी आई और इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा।
क्या करती है कंपनी?
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक अर्शिया लिमिटेड एकमात्र फ्री जोन डेवलपर है जो दो फ्री ट्रेड वेयरहाउसिंग जोन संचालित करती है। साथ ही यह देश की सबसे बड़ी निजी कंटेनर ट्रेन ऑपरेटर है। कंपनी के पास छह रेल लूप लाइनों के साथ देश का एकमात्र निजी अंतर्देशीय कंटेनर डिपो भी है। बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप करीब 83 करोड़ रुपये है।