Last Updated on January 28, 2025 2:25, AM by Pawan
एफएमसीजी दिग्गज आईटीसी से हाल में अलग हुई इकाई आईटीसी होटल्स बुधवार को सूचीबद्ध होगी। शुरू में यह शेयर ट्रेड टु ट्रेड सेगमेंट में होगा। डीमर्जर 1 जनवरी से प्रभावी हुआ है।
कई ब्रोकरेज हाउस ने आईटीसी होटल्स की सूचीबद्धता कीमत 150 रुपये से 175 रुपये के बीच रहने का अनुमान जताया है। आईटीसी का शेयर 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 440 रुपये पर बंद हुआ।