Last Updated on January 28, 2025 9:30, AM by Pawan
नई दिल्ली: चीनी एआई स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) से अमेरिकी शेयर मार्केट बुरी तरह थर्रा गई है। सोमवार को इसमें बड़ी गिरावट आई। अमेरिकी तकनीकी कंपनियों वाला नास्डैक (NASDAQ) कम्पोजिट इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा गिर गया। इस गिरावट के कारण अमेरिका की दिग्गज सेमीकंडक्टर कंपनी एनवीडिया कॉर्प (Nvidia Corp) के शेयरों में भारी गिरावट आई। इसके शेयर करीब 17 फीसदी गिर गए।नास्डैक में सोमवार को 3.07 फीसदी की गिरावट आई। इस गिरावट के कारण नास्डैक 612.47 अंक टूटकर 19,341.83 पर आ गया। वहीं बात अगर एनवीडिया कॉर्प के शेयर की करें तो इसमें 16.97 फीसदी की गिरावट आई। इस गिरावट के बाद इस कंपनी का शेयर 24.2 डॉलर गिरकर 118.42 पर आ गया। इस गिरावट से कंपनी का मार्केट कैप 593 अरब डॉलर कम होकर 2.90 लाख करोड़ डॉलर रह गया।
ऐपल के शेयर ने संभाली स्थिति
सोमवार को S&P 500 टेक सेक्टर में 5.6% की गिरावट आई। यह सितंबर 2020 के बाद से इंडेक्स में सबसे बड़ी गिरावट है। Nvidia टेक सेक्टर के आठ शेयरों में से एक था जिसने सोमवार को दोहरे अंकों में नुकसान दर्ज किया। इंडेक्स में गिरावट और भी ज्यादा होती अगर Apple के शेयरों में 3% से ज्यादा की बढ़त नहीं होती।
क्या है DeepSeek?
यह चीन की ओर से तैयार किया गया एक एआई मॉडल है। DeepSeek को क्वांट फंड प्रमुख लियांग वेनफेंग ने तैयार किया है। यह बड़े-बड़े एआई मॉडल जैसे ChatGPT को भी पीछे छोड़ रहा है। बड़ी बात यह है कि यह बहुत कम लागत में बना है और इसकी क्षमता अधिक है। इसका ओपन-सोर्स प्रोडक्ट ऐपल इंक. के ऐप स्टोर रैंकिंग में टॉप पर है।
क्यों डरे हैं निवेशक
डीपसीक ने अमेरिकी टेक कंपनियों जैसे एनवीडिया, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा की टेंशन बढ़ा दी है। वह इसलिए क्योंकि इन कंपनियों ने अपने एआई मॉडल भारी निवेश करके तैयार किए हैं। वहीं डीपसीक कम लागत में तैयार हुआ है और यह इनके एआई मॉडल से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने चीन को एडवांस्ड सेमीकंडक्टर तकनीक के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका ने कई देशों, यहां तक कि अपने सहयोगियों को भी, एडवांस्ड एनवीडिया AI चिप्स की बिक्री सीमित कर दी है।