Uncategorized

Stocks to Watch: आज Raymond और Torrent Power समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, क्‍या लगाएंगे दांव?

Stocks to Watch: आज Raymond और Torrent Power समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, क्‍या लगाएंगे दांव?

Last Updated on January 27, 2025 8:03, AM by Pawan

नई दिल्‍ली: घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स में 330 अंक और निफ्टी में 113 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच निवेशकों ने रियल्टी, तेल एवं गैस और हेल्‍थकेयर कंपनियों में निवेश घटा दिया था। विदेशी फंडों की निकासी जारी रहने से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 329.92 अंक यानी 0.43 फीसदी टूटकर 76,190.46 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 428.63 अंक लुढ़ककर 76,091.75 पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 113.15 अंक यानी 0.49 फीसदी फिसलकर 23,092.20 पर बंद हुआ था।बीएसई के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, अडानी पोर्ट्स और बजाज फिनसर्व के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट आई थी। दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, नेस्ले, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Capri Global, KFIN Technologies, Five-Star Business Finance, Firstsource, Raymond, Torrent Power और Mphasis शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Vardhman Textiles, Ramkrishna Forgings, Inox Wind, Alembic Pharmaceuticals, Au Small Finance Bank, EIH और PNB Housing के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हमारे के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top