Uncategorized

Stock Markets Today: बाजार में बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत, निफ्टी 23,000 के नीचे फिसला; IT और मेटल शेयर लुढ़के

Stock Markets Today: बाजार में बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत, निफ्टी 23,000 के नीचे फिसला; IT और मेटल शेयर लुढ़के

Last Updated on January 27, 2025 9:26, AM by Pawan

Stock Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (27 जनवरी) को गिरावट के संकेत आ रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी में 171 अंकों की गिरावट आई थी और ये 22,942 के आसपास चल रहा था. प्री-ओपनिंग में निफ्टी के 23,000 के नीचे खुलने के संकेत मिल रहे थे. अमेरिकी वायदा बाजार भी गिरावट पर थे. नैस्डैक फ्यूचर्स डेढ़ पर्सेंट गिरकर ट्रेड कर रहा था.

इसके पहले शुक्रवार को 4 दिनों की तेजी के बाद अमेरिकी बाजारों में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली थी. छोटे दायरे में कारोबार के बीच डाओ करीब डेढ़ सौ अंक गिरा तो नैस्डैक 100 अंक कमजोर हुआ. S&P 500 लगातार तीसरे दिन लाइफ हाई छूकर मामूली गिरावट पर बंद हुआ था. सुबह निक्केई में हल्की बढ़त दिखी थी.

कमोडिटी बाजार अपडेट

घरेलू बाजार में सोने का भाव पहली बार 80300 रुपए के ऊपर पहुंचा था तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2800 डॉलर के पास थी. चांदी एक परसेंट चढ़कर 31 डॉलर के करीब थी. कच्चा तेल एक परसेंट गिरकर 77 डॉलर के नीचे आ गया था. डॉलर इंडेक्स लगातार दूसरे दिन नरमी के साथ डेढ़ महीने के निचले स्तर पर 107 के पास था.

Q3 Result Updates

ICICI Bank और Bank of India ने अच्छे नतीजे पेश किए थे. Yes Bank मिला-जुला रहा तो IDFC First Bank के नतीजे कमजोर रहे. JSW Steel के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे. NTPC, Torrent Pharma और CDSL का कमजोर प्रदर्शन दिखा. Indigo, Lodha, JK Cement के नतीजे दमदार रहे तो Godrej Consumer, DLF, Balkrishna के नतीजे मिले-जुले थे.

आज बाजार बंद होने के बाद निफ्टी में Coal India और Tata Steel के नतीजे जारी होंगे. F&O में IOC, IGL, Federal Bank, Canara Bank, Union Bank, Piramal और ACC समेत 9 नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

    • डाओ 140 अंक, नैस्डैक 99 अंक गिरा

 

    • क्रूड $77 के नीचे, MCX सोना रिकॉर्ड स्तर पर

 

    • डॉलर इंडेक्स डेढ़ महीने के निचले स्तर पर 107 के पास

 

    • JSW Steel, ICICI Bank, Indigo के अच्छे नतीजे

 

    • CDSL, IDFC First Bank के कमजोर नतीजे

 

    • निफ्टी में Coal India, Tata Steel समेत वायदा के 9 नतीजे आएंगे

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top