Markets

IDFC फर्स्ट बैंक का शेयर 7% टूटा, 21 महीने के निचले स्तर पर आया भाव, दिसंबर तिमाही में आधा रह गया मुनाफा

IDFC फर्स्ट बैंक का शेयर 7% टूटा, 21 महीने के निचले स्तर पर आया भाव, दिसंबर तिमाही में आधा रह गया मुनाफा

Last Updated on January 27, 2025 12:19, PM by Pawan

IDFC First Bank Shares: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में सोमवार 27 जनवरी को तगड़ी गिरावट आई। शेयर का भाव शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी से अधिक टूटकर 57.45 रुपये के स्तर पर आ गया। यह इसका पिछले 21 महीनों का सबसे निचला स्तर है। बैंक के शेयरों में यह गिरावट इसके दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। IDFC फर्स्ट बैंक का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में आधे से भी अधिक घटकर 339.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 715.7 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

हालांकि बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में इजाफा देखने को मिला और यह 14.4 फीसदी बढ़कर 4,902 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 4,286.6 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि इसके बावजूद, दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) घटकर 6.04 प्रतिशत रह गया, जबकि दूसरी तिमाही में यह 6.18 प्रतिशत था। NIM में गिरावट मुख्य रूप से माइक्रो-फाइनेंस बिजनेस में गिरावट और होलसेल बैंकिंग बिजनेस के कंपोजिशन में बढ़ोतरी के कारण हुई।

IDFC फर्स्ट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वी वैद्यनाथन ने कहा, “हम इंडस्ट्री की स्थिति को ध्यान में रखते हुए माइक्रो-फाइनेंस लोन बुक पर विशेष रूप से नजर रख रहे हैं। माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट में क्रेडिट से जुड़े मुद्दे एक संक्रमणकालीन मामला है, जिसके अगली कुछ तिमाहियों में हल हो जाने की उम्मीद की जा सकती है।

बैंक के तीसरी तिमाही के कमजोर शुद्ध लाभ की उम्मीद पहले से ही बाजार ने कर ली थी। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने IDFC फर्स्ट बैंक के कमजोर शुद्ध लाभ को लेकर कहा कि इसमें MFI कंटिजेंसी प्रोविजंस में कुछ उलटफेर की आशंका को नतीजों में शामिल किया है। मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि आगे FY26/27 में बैंक की कमाई में गिरावट हो सकती है। इसकी प्रमुख वजह कठिन मैक्रोइकॉनॉमिक परिस्थितियां और रेवेन्यू ग्रोथ में कमी मानी जा रही है। मॉर्गन स्टेनली ने IDFC फर्स्ट बैंक के शेयर को ‘इक्वल-वेट’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 58 रुपये तय किया है।

जेफरीज ने भी इसी तरह की राय जाहिर की और कहा कि MFI सेगमेंट लगातार IDFC फर्स्ट बैंक की अर्निंग्स ग्रोथ को धीमा कर रहा है और अगली 2-3 तिमाहियों तक इसके जारी रहने की उम्मीद है। दूसरी ओर, जेफरीज का मानना ​​है कि बाकी सेक्टर्स में स्थिर ग्रोथ से कुछ मदद मिलनी चाहिए। इस बीच, फर्म ने कमजोर अर्निंग्स और वित्त वर्ष 2026 के लिए कमजोर रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमानों के कारण बैंक के लिए अपने वित्त वर्ष 26-27 के अनुमानों में कटौती की है। जेफरीज ने IDFC फर्स्ट बैंक को 73 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top