Last Updated on January 26, 2025 9:34, AM by Pawan
Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो V2 Retail के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही तगड़ा रिटर्न दिया है। यह देश की तेजी से बढ़ती वैल्यू रिटेल कंपनियों में से एक है। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। यह स्टॉक BSE पर 1840 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6363 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,950 रुपये और 52-वीक लो 318.75 रुपये है।
V2 Retail के तिमाही नतीजे शानदार
V2 रिटेल ने Q3FY25 में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी दी। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 58 फीसदी बढ़कर 590.9 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ग्रॉस मार्जिन 31.4 फीसदी से थोड़ा सुधरकर 32.1 फीसदी हो गया।
कंपनी का EBITDA सालाना 83 फीसदी बढ़कर 111.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन Q3 FY24 में 16.3 फीसदी से बढ़कर 18.9 फीसदी हो गया। तिमाही में PAT लगभग दोगुना बढ़कर 51.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो Q3 FY24 में 23.6 करोड़ रुपये की तुलना में 117 फीसदी की अधिक है।
कंपनी ने Q3 FY25 में 25 फीसदी और 9M FY25 में 31 फीसदी की सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSG) हासिल की। तिमाही के लिए वॉल्यूम ग्रोथ 34 फीसदी और नौ महीनों के लिए 43 फीसदी रही। इसके अतिरिक्त, Q3 FY25 में औसत बिक्री मूल्य Q3 FY24 के 291 रुपये से बढ़कर 343 रुपये हो गया, जबकि औसत बिल मूल्य 855 रुपये से बढ़कर 924 रुपये हो गया।
V2 Retail के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले 6 महीने में V2 रिटेल के शेयरों ने 120 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इस शेयर में 440 फीसदी की शानदार तेजी आई है।
जनवरी 2020 में V2 Retail के एक शेयर की कीमत 113.75 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 1840 रुपये पर पहुंच गई है। इस तरह निवेशकों को 5 साल में 1,518 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है। इसका मतलब है कि इस दौरान निवेशकों का पैसा 16 गुना बढ़ा है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।