Last Updated on January 26, 2025 8:14, AM by Pawan
KFin Technologies Q3 Results: केफिन टेक्नोलॉजीज ने आज 25 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 35% बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 90.18 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। केफिन टेक्नोलॉजीज ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 66.83 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 5.43 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1164.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 20,021 करोड़ रुपये है।
केफिन टेक्नोलॉजीज का रेवेन्यू अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 290 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 218.72 करोड़ रुपये से 32.6 फीसदी अधिक है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO श्रीकांत नडेला ने कहा, “लगातार विकास और प्रॉफिटेबिलिटी पर हमारा फोकस हमें एक और मजबूत तिमाही प्रदर्शन तक लेकर आया है, जिसमें इंटरनेशनल और घरेलू स्तर पर नए क्लाइंट्स को जोड़ने के साथ हमारे डायवर्सिफाइड बिजनेस सेगमेंट का योगदान शामिल है।”
वित्त वर्ष 2025 के नौ महीनों में कंपनी का पीएटी 247.57 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना 44.3 फीसदी की वृद्धि है। इस दौरान कपनी का रेवेन्यू 808 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 32.6 प्रतिशत अधिक है।