Uncategorized

Gold at record high: सोने में लगातार चौथे सप्ताह भी बढ़त, डॉलर की कमजोरी और ट्रंप की टिप्पणियों का असर

Gold at record high: सोने में लगातार चौथे सप्ताह भी बढ़त, डॉलर की कमजोरी और ट्रंप की टिप्पणियों का असर

Last Updated on January 25, 2025 3:02, AM by Pawan

 

Gold at record high: सोने की कीमतें शुक्रवार को अक्टूबर के बाद से अपने सर्वा​धिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गईं और लगातार चौथे सप्ताह इनमें बढ़त दर्ज की जा सकती है। सोने में यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ब्याज दरों को कम करने की अपील और उनकी व्यापार नीतियों के बारे में अनिश्चितता के कारण आई है। सोने का हाजिर भाव 0.7 फीसदी चढ़कर 2,774.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कीमतें 31 अक्टूबर के बाद से अपने सबसे ऊंचे स्तर पर हैं। उधर, अखिल भारतीय सराफा संघ ने कहा कि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये बढ़कर 83,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

31 अक्टूबर को सोने का भाव 2,790.15 डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था। फरवरी डिलिवरी के लिए अमेरिकी स्वर्ण वायदा 0.6 फीसदी चढ़कर 2,781.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। डॉलर एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे विदेशी खरीदारों के लिए सोना सस्ता हो गया।

स्वतंत्र विश्लेषक रॉस नॉर्मन ने कहा कि सोने का अपने नए सर्वा​धिक ऊंचे स्तर की ओर बढ़ना डॉलर में गिरावट के साथ हुआ है। डॉलर में ​कमजोरी ट्रंप की उस टिप्पणी के बाद नरमी आई है जिसमें उन्होंने संकेत दिया है कि वह टैरिफ पर नरम रुख अपना सकते हैं और चीन के साथ व्यापार समझौते पर सहमति बना सकते हैं।

गुरुवार को ट्रंप ने विश्व आर्थिक मंच में कहा, ‘हमें 2025 के दौरान सोने का भाव 3,175 डॉलर पर पहुंचने की संभावना है।’ उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि ब्याज दरें तुरंत कम की जाएं। फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि वह चाहेंगे कि चीन पर टैरिफ नहीं लगाना पड़े। चांदी का हाजिर भाव 1.4 फीसदी चढ़कर 30.87 डॉलर प्रति औंस, पैलेडियम 0.8 फीसदी चढ़कर 999.09 डॉलर और प्लेटिनम का भाव 1 फीसदी चढ़कर 952.29 डॉलर पर रहा। ये तीनों धातुएं साप्ताहिक बढ़त के लिए तैयार हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top