Last Updated on January 25, 2025 19:03, PM by Pawan
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए। कंपनी का प्रदर्शन मिला-जुला रहा, रेवेन्यू में 2% की मामूली बढ़त दर्ज हुई, लेकिन शहरी मांग की कमजोरी का असर साफ झलका। ग्रामीण इलाकों में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद, वॉल्यूम ग्रोथ में खास इजाफा नहीं हुआ।
होम केयर सेगमेंट बना सुपरस्टार
इस तिमाही में सबसे दमदार प्रदर्शन होम केयर सेगमेंट का रहा। फैब्रिक वॉश और हाउसहोल्ड केयर प्रोडक्ट की मजबूत मांग ने इस सेगमेंट को 5% रेवेन्यू ग्रोथ दिलाई। साथ ही, मुनाफे में 10% की बढ़त ने इसे कंपनी का सबसे चमकदार हिस्सा बना दिया।
सर्दियों की देरी का असर ब्यूटी और वेलबीइंग सेगमेंट पर साफ नजर आया। स्किन केयर प्रोडक्ट की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई, हालांकि हेयर केयर प्रोडक्ट्स ने कुछ राहत दी। लेकिन कुल मिलाकर, इस सेगमेंट का मुनाफा 7% घट गया।
पर्सनल केयर सेगमेंट में स्किन क्लींजिंग प्रोडक्ट की कमजोर बिक्री के कारण रेवेन्यू और वॉल्यूम दोनों में गिरावट आई। ओरल केयर ने कीमतों में बढ़ोतरी के चलते हल्की बढ़त दिखाई। फूड और रिफ्रेशमेंट सेगमेंट में कॉफी ने शानदार दोहरे अंकों की ग्रोथ दर्ज की, लेकिन न्यूट्रिशन ड्रिंक्स की गिरावट और आइसक्रीम कारोबार के ठहराव ने कुल प्रदर्शन को औसत बना दिया।
लागत में कटौती से मुनाफे को सहारा
HUL ने इस तिमाही में अपने विज्ञापन खर्च में 7% की कटौती की और अन्य खर्चों को भी नियंत्रित किया। इससे EBITDA मार्जिन 23.4% पर बना रहा। शुद्ध मुनाफा (PAT) मामूली बढ़त के साथ ₹2,560 करोड़ पर पहुंचा।
भविष्य की रणनीति पर नजर
कंपनी अपने प्रीमियम प्रोडक्ट को बढ़ावा देने और नए बाजारों में विस्तार करने पर जोर दे रही है। हालांकि, शहरी मांग की कमजोरी अभी भी चिंता का कारण बनी हुई है। कंपनी ने बताया कि प्रीमियमाइजेशन और इनोवेशन पर फोकस जारी रहेगा।
विशेषज्ञों की सलाह
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों का मानना है कि HUL के लॉन्ग टर्म प्रदर्शन की संभावना मजबूत है। निवेशकों को कंपनी के शेयर ₹2,850 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी गई है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के साथ HUL का शेयर BSE पर 2,368.90 रुपये पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म द्वारा दिए गए टारगेट के मुताबिक ये लॉन्गटर्म में 20% का अपसाइड दे सकता है।
