Uncategorized

NBFC कंपनी ने 125% अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट, Q3 मुनाफे में जबरदस्त उछाल

NBFC कंपनी ने 125% अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट, Q3 मुनाफे में जबरदस्त उछाल

 

Shriram Finance Q3 Results, Dividend: BSE 100 में शामिल NBFC कंपनी श्रीराम फाइनेंस ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने 125% के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी ने 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है. श्रीराम फाइनेंस के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 96 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान श्रीराम फाइनेंस का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है.

2.50 रुपए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट

श्रीराम फाइनेंस की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 2.50 रुपये (125%) के अंतरिम डिविडेंड का दिया जाएगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट  31 जनवरी, 2025 तय की गई है. डिविडेंड का भुगतान, 22 फरवरी, 2025 को या उससे पहले किया जाएगा. श्रीराम फाइनेंस का नेट प्रॉफिट 3,570 करोड़ रुपये हो गया है. मुनाफे में यह जबरदस्त बढ़ोतरी मुख्य रूप से हाउसिंग फाइनेंस सहायक कंपनी में हिस्सेदारी बेचने से हुए 1,489 करोड़ रुपये के एकमुश्त लाभ (टैक्स के बाद) के कारण हुई है.

14.3 फीसदी बढ़ी कंपनी की NII, 2.54 लाख करोड़ रुपए का AUM

श्रीराम फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है कि कंपनी ने एक बयान में कहा कि फाइनेंसर की नेट इंटरस्ट इनकम (NII) दिसंबर तिमाही में 14.3 प्रतिशत बढ़कर 5,823 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 5,094 करोड़ रुपये थी. 31 दिसंबर, 2024 तक श्रीराम फाइनेंस का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2.54 लाख करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल के 2.14 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 18.8 प्रतिशत की सालाना  वृद्धि हुई है. 30 सितंबर, 2024 तक AUM 2.43 लाख करोड़ रुपये था.

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 13.93% रिटर्न

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान श्रीराम फाइनेंस का शेयर BSE पर 0.53% और 2.80 अंक टूटकर 527.35 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.97% या 5.15 अंकों की गिरावट के साथ 524.65 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 730.45 रुपए और 52 वीक लो 438.60 रुपए है. पिछले छह महीने में 3.71 फीसदी और 20.20 अंक टूट चुका है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 13.93% रिटर्न दिया है. श्रीराम फाइनेंस का मार्केट कैप 99.09 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top