Last Updated on January 23, 2025 21:18, PM by Pawan
Yes Bank Q3 Results: यस बैंक इस हफ्ते FY25 की दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करने के लिए तैयार है। 7 जनवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने यह जानकारी दी है। प्राइवेट सेक्टर का यह लेंडर रिटेल कस्टमर्स, MSME और कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को सर्विस प्रोवाइड करता है। बैंक के शेयरों में आज 23 जनवरी को 0.49 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 18.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 57842 करोड़ रुपये है।
Yes Bank Q3: कब होगी बोर्ड की बैठक?
यस बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शनिवार 25 जनवरी को होगी, जिसमें मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाएगा और उन्हें मंजूरी दी जाएगी। 2003 में स्थापित यस बैंक भारत के लीडिंग प्राइवेट बैंकों में से एक बन गया है।
फाइलिंग में कहा गया है, “यह सूचित किया जाता है कि यस बैंक लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शनिवार, 25 जनवरी 2025 को मुंबई में होगी, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही (Q3) और नौ महीनों के लिए बैंक के अन-ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट पर विचार और मंजूर किया जाएगा।”
कैसे थे Yes Bank के Q2 नतीजे?
यस बैंक ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में दो गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में 225 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 553 करोड़ रुपये हो गया। नेट प्रॉफिट में यह वृद्धि कम प्रोविजन और बेहतर एसेट क्वालिटी के कारण हुई। तिमाही के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना 14 फीसदी बढ़कर 2200 करोड़ रुपये हो गई, जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन बढ़कर 2.4 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2.3 फीसदी था। प्रोविजन सालाना 41 फीसदी घटकर 297 करोड़ रुपये रह गया।
पिछले एक महीने में यस बैंक के शेयरों में 7 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक करीब 26 फीसदी टूट चुका है। पिछले एक साल में यह शेयर 23 फीसदी गिरा है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
