Multibagger stock: लीडिंग फिनटेक कंपनी MOS यूटिलिटी लिमिटेड ने अपने निवेशकों को कम समय में ही शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में हाल ही में मजबूत तेजी देखी गई है। पिछले 6 कारोबारी दिनों में यह स्टॉक करीब 25 फीसदी भाग चुका है। कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी MOS LOG Connect के माध्यम से Rhiti Sports Group के साथ साझेदारी की है, जिसके चलते यह स्टॉक फोकस में है।
आज 22 जनवरी को यह स्टॉक 2 फीसदी की गिरावट के साथ 308.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 768.39 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 374.95 रुपये और 52-वीक लो 119.15 रुपये है।
Rhiti Sports Group के साथ MOS Utility ने की साझेदारी
MOS Utility ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी MOS LOG Connect के माध्यम से Rhiti Sports Group की Spacemantra Solutions के साथ साझेदारी की है, जिसका मकसद भारत में ऑनलाइन Lotto टिकट बिक्री में बदलाव लाना है। इस साझेदारी के तहत MOS Utility एक मास्टर मार्केटिंग एजेंट के रूप में काम करेगा। कंपनी अपने नेटवर्क और तकनीक का उपयोग करके सुरक्षित और सरल एक्सेस सुनिश्चित करेगी। यह पहल “डिजिटल इंडिया” विजन का समर्थन करती है, नौकरियां पैदा करती है और देश भर में पारदर्शिता को बढ़ाती है।
एक और खबर यह है कि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर (FII) अल्बुला इन्वेस्टमेंट फंड ने 306.99 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर कंपनी के 2.2 लाख शेयर खरीदे हैं। इस बीच, एक अन्य FII मिनर्वा वेंचर्स फंड ने 307 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से समान संख्या में शेयर बेचे हैं, जो हिस्सेदारी में फेरबदल का संकेत है।
21 महीने में 305% का तगड़ा रिटर्न
MOS यूटिलिटी का आईपीओ महज 76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। इसके शेयर 18 अप्रैल 2023 को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए थे। जिन निवेशकों ने इसके आईपीओ में पैसा लगाया था और आज तक इसके शेयर को बेचा नहीं है, आज वे 21 महीने के बाद करीब 305 फीसदी के मुनाफे पर बैठे हैं। वहीं इसके शेयर 90 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे और इस भाव पर अबतक यह निवेशकों को करीब 242 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
